उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य के लोगों के कल्याण व उत्थान के लिए समय-समय पर योजनाएं लेकर आती रहती है। इसी कड़ी में अब प्रदेश के लोगों को बहुत जल्द एक ओर तोहफा मिलने वाला है। बसों से यात्रा करने वाले यात्रियों को आरामदायक यात्रा के साथ-साथ जल्द ही बस अड्डों पर साफ और ठंडे पानी की सुविधा मिलने वाली है। परिवहन निगम (Transport Corporation) ने भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) कंपनी के साथ एक एमओयू (Memorandum of Understanding) किया है। इसके तहत परिवहन निगम के 100 बस स्टेशनों पर वाटर कूलर लगाए जाएंगे। वाटर कूलर लगने के बाद यात्रियों के लिए स्वच्छ और ठंडा पानी 24 घंटे उपलब्ध रहेगा।
मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह के निर्देश पर यात्रियों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए यह कदम उठाया गया है। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम और भारत पेट्रोलियम कंपनी के बीच 100 बस स्टेशनों पर वाटर कूलर लगाने के लिए होटल ताज में एमओयू साइन किया गया। इस दौरान परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर, अपर प्रबंध निदेशक प्रणता ऐश्वर्या, मुख्य प्रधान प्रबंधक प्राविधिक राजीव आनंद और सभी प्रधान प्रबंधक मौजूद थे। वहीं, भारत पैट्रोलियम की तरफ से राहुल टंडन, बिजनेस हेड मनोज मेनन मौजूद थे।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि बस स्टेशन पर 100 वाटर कूलर लगने के बाद यात्रियों के लिए साफ और ठंडा पानी 24 घंटे उपलब्ध रहेगा। बीपीसीएल द्वारा यह कार्रवाई कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (Corporate social responsibility) उत्तरदायित्व के अंतर्गत की गई है। यह वाटर कूलर 80 लीटर पानी की क्षमता के होंगे। उन्होंने आशा जताई कि भविष्य में भी बीपीसीएल परिवहन निगम के साथ जुड़कर अन्य क्षेत्र में कार्य करेगा।
Read More: पत्नी को बदचलन साबित करने के लिए बच्चों का DNA टेस्ट नहीं करा सकते- इलाहाबाद हाईकोर्ट
बता दें, प्रदेश सरकार यूपी रोडवेज बसों को इलेक्ट्रिक बसों से बदलने की योजना पर काम कर रही है। इसके तहत प्रदेश के करीब 2500 से ज्यादा रूटों पर 5 हजार इलेक्ट्रिक बसों को संचालित करने का फैसला लिया गया है। ये बसें हाईटेक होंगी। इससे प्रदूषण को कम करने पर काफी फोकस होगा। इसके अलावा, यात्रियों को बसों में आरामदायक सफर की सुविधा मिलेगी। साथ ही अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं और टूरिस्ट्स को भी आवागमन में आसानी रहेगी।