अगर आपको महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में स्नातक में एडमिशन लेना है तो जरा ध्यान दीजिए, क्योंकि दाखिले की राह अब इतनी भी आसान नहीं होगी। कुछ विषयों में कड़ा मुकाबला है। बीए में एक सीट पर चार दावेदार हैं। एलएलबी में 25 ने दावेदारी की है। बीकॉम में भी एक सीट पर 21 अभ्यर्थियों की दावेदारी है। प्रवेश परीक्षा खत्म होने के बाद अभ्यर्थियों को रिजल्ट का इंतजार है, जोकि इसी सप्ताह जारी हो सकता है।
विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए स्नातक, स्नातकोत्तर में कुल 65 पाठ्यक्रमों में दाखिला होना है। 35 पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा नहीं करवाई गई। इनमें मेरिट से दाखिला लेने का निर्णय लिया गया है। हालांकि, 30 पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा हुई है।
वहीं, अगर एलएलबी की बात करें तो 66 सीटों के लिए 1683 जबकि बीए एलएलबी में 66 सीटों पर 1088 अभ्यर्थियों ने आवेदन के साथ परीक्षा भी दी। बीकॉम में 173 सीटों पर 3734 जबकि बीएफए में 66 सीटों पर 622 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। हालांकि, बीएससी मैथ में 193 सीट के सापेक्ष 1150 आवेदन आने से 9 दावेदार एक सीट के लिए हो गए हैं। बीएससी बायो में 132 सीट में प्रवेश के लिए 1670 अभ्यर्थी परीक्षा देने वाले हैं।