Amit Shah in Varanasi: लोकसभा चुनाव 2024 में प्रचंड जीत हासिल करने के लिए बीजेपी पूरी ताकत झोंक रही है। इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बुधवार की शाम वाराणसी पहुंचे। इस दौरान जगह-जगह अमित शाह का पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया। अमित शाह ने कहा कि मोदी जी ने बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी की विरासत को संवारने के साथ-साथ वर्ल्ड क्लास विकास भी किया है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी की लोकप्रियता 542 सांसदों में सबसे बेहतर है। किसी से उनका मुकाबला नहीं है। इतनी व्यस्तता के बाद भी सांसद बनने के बाद पीएम मोदी समय-समय पर वाराणसी दौरे पर आते रहते हैं। बड़ी बात ये है कि जितनी बार आते हैं, उतनी बार काशिवासियों के लिए नई सौगातें लगाते हैं।
वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने काशी के कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी को तीसरी बार प्रचंड जीत दिलाने की जिम्मेदारी दी। उन्होंने कहा कि 30 साल से मैं विधायक और सांसद रहा हूं, लेकिन मेरे सिर पर कभी भी नरेंद्र मोदी जितनी जिम्मेदारी नहीं रही। 100 साल के वरिष्ठ नागरिकता तक सबकी चिंता पीएम को है।