दिल्ली से वाराणसी जा रही विमान में बम की सूचना से हड़कंप मच गया। इस सूचना के बाद इमरजेंसी गेट से सभी यात्रियों को फ्लाइट से बाहर निकाला गया। अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और जांच की जा रही है। IndiGo की फ्लाइट में बम की सूचना के बाद अधिकारी जांच में जुट गए। इंडिगो की फ्लाइट को जांच के लिए एक आइसोलेशन में ले जाया गया है। मीडिया से बात करते हुए अधिकारी ने बताया कि विमान सुरक्षा और एक बम निरोधक टीम फिलहाल मौके पर है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार सुबह पांच बजकर 35 मिनट पर दिल्ली से वाराणसी जा रही फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी। क्यूआरटी मौके पर पहुंची है। सभी यात्रियों को आपातकालीन द्वार से बाहर निकाला गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं। फ्लाइट का निरीक्षण किया जा रहा है।
इस पहले भी दिल्ली के स्कूलों, अस्पतालों में बम की सूचना मिल चुकी है। ये अफवाहें कौन फैला रहा है इस बारे में पता नहीं चल पाया है। फिलहाल इंडिगो की फ्लाइट में बम की अफवाह किसने फैलाई इस बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है। जांच एजेंसियां जांच कर रही हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले 1 मई को दिल्ली और नोएडा के करीब 150 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने का धमकी भरा मेल आया था। हालांकि, जांच के बाद मेल फर्जी साबित हुआ था। पुलिस को जांच में पता चला था कि धमकी भरे मेल बुडापेस्ट से किए गए थे। पुलिस ने जब सभी स्कूलों की जांच की तो ये खुलासा हुआ था कि ये सारे मेल फेक हैं। वहीं, पुलिस ने बच्चों के परिजनों से ये गुजारिश भी की थी, कि वो परेशान न हो।
एयरपोर्ट को उड़ाने वाला ईमेल भी फेक
बता दें कि स्कूल के बाद देश के एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसके बाद जब पुलिस ने इसकी जांच की तो ये मेल भी पहले के ही तरह पूरी तरह से फर्जी निकला था।