Kashi Vishwanath Mandir: वाराणसी में 22 जुलाई यानी सावन के पहले सोमवार को प्रशासन की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। भक्तों के लिए आने-जाने वाले रास्तों पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। परंपरा के अनुसार, सावन के पहले सोमवार को रुद्राभिषेक यादव बंधु करेंगे।
21 यादव बंधुओं को पश्चिमी गेट से गर्भगृह तक लाया जाएगा। यादव बंधुओं को रुद्राभिषेक गर्भगृह गेट से ही करने की अनुमति दी जाएगी। लालजी यादव सहित 21 यादव बंधुओं को झंडा और डमरू के साथ ही सिंहद्वार से कोतवालपुरा ढूंढी पुरा गणेश के रास्ते से पश्चिमी डी गेट से गर्भगृह के अंदर पूजा और जलाभिषेक कराया जाएगा।
एडिशनल सीपी ने बताया कि यादव बंधुओें के रास्ते में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए उन्हें लाइन के अनुसार ही पूजा और जलाभिषेक करना होगा। पूजा और दर्शन के समय धक्का-मुक्की और दौड़ने का प्रयास नहीं किया जाए, जिसके लिए हर जगह पर वालंटियर रखे जाएंगे।
सावन में शिवमय होगी काशी, कांवड़ियों के लिए प्रशासन ने किए कड़े इंतजाम
अधिकारी से लेकर सिपाही तक सभी पुलिसकर्मी किए जाएंगे तैनात
इतना ही नहीं, काशी विश्वनाथ मंदिर और आसपास के सभी इलाकों को चार जोन और 13 सेक्टर में अलग-अलग बांट दिया गया है। जहां मेला लगेगा वहां पर 2500 अधिकारी से लेकर सिपाही तक सभी पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। इनमें से 500 से अधिक महिला पुलिस अफसर रहेंगी और सादे कपड़ों में 200 महिला पुलिस तैनात रहेंगी।