Mahamandaleshwar Himangi Sakhi: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। राजनीतिक दलों की तैयारियां भी चरम पर हैं। सभी पार्टियां जीत का परचम लहराने के लिए चुनाव प्रचार में जुटी हैं। इस चुनावी मैदान में देश की पहली किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी भी उतर चुकीं हैं। हिमांगी सखी को अखिल भारत हिंदू महासभा ने वाराणसी सीट से प्रत्याशी घोषित किया है।
किन्नरों के लिए समान अधिकारों की लड़ाई लड़ेंगी
देश की पहली किन्नर महामंडलेश्वर हेमांगी सखी इस बार लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। अखिल भारत हिंदू महासभा ने हेमांगी सखी को वाराणसी से चुनाव मैदान में उतारा है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, महामंडलेश्वर हेमांगी सखी 12 अप्रैल से चुनाव की कमान संभालेंगी। वह सबसे पहले बनारस पहुंचकर बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेंगी। इसके बाद वे अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगी। पांच भाषाओं में भागवत कथा सुनाने वाली हिमांगी किन्नरों के लिए समान अधिकारों की लड़ाई लड़ने के लिए मैदान में उतरी हैं।
किन्नर बचाओ-किन्नर पढ़ाओ
महामंडलेश्वर ने कहा “सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया है। हम इसकी सराहना करते हैं, बेटियां जगतजननी का स्वरूप हैं लेकिन सरकार अर्द्धनारीश्वर को भूल गई। किन्नर बचाओ-किन्नर पढ़ाओ का नारा कब लगेगा? भाजपा हमारे किन्नर समाज पर कब ध्यान देगी? केंद्र सरकार ने ट्रांसजेंडर पोर्टल जारी कर दिया लेकिन क्या किन्नरों को इसके बारे में पता है? जो सड़क पर भीख मांग रहे हैं, उनको पता ही नहीं है कि उनके लिए कोई पोर्टल भी है! उन्होंने सवाल उठाया कि जब सरकार ने पोर्टल जारी किया तो प्रचार क्यों नहीं किया? किन्रर बोर्ड बनाने से कुछ नहीं होता है। सरकार को किन्नर समाज के लिए सीट आरक्षित करनी पड़ेगी, तब जाकर स्थितियां बदलेंगी।”
मोदी सरकार को लेकर जाहिर की नाराजगी
हिमांगी सखी ने मांग की है कि किन्नर समाज के लिए भी नौकरियों, लोकसभा, विधानसभा व पंचायत चुनावों में सीटें आरक्षित की जाएं, जिससे कि उनका भी प्रतिनिधित्व सदन में हो सकें। समस्याओं और मांगों पर बात की जा सकें। उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए नाराजगी भी जताई और कहा कि आज BJP ने किन्नरों के लिए अपने दरवाजे खुले रखे होते तो शायद महामंडलेश्वर हेमांगी सखी को यह कदम नहीं उठाता पड़ता। हिंदू महासभा ने किन्नरों को मुख्य धारा में लाने के लिए, अपनी बात समाज के सामने रखने के लिए मुझे प्रत्याशी घोषित किया है। यह पहल देश की हर पार्टी को करनी होगी।