एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी शादी के बंधन में बंध गए हैं। शुक्रवार 12 जुलाई 2024 को अनंत अंबानी ने अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट संग सात फेरे लिए। ये शादी भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में चर्चा का विषय रही। लेकिन खास बात यह है कि अनंत और राधिका की शादी में लोगों को काशी के अर्धचंद्राकार गंगा घाटों का एहसास हुआ। जी हां समारोह स्थल पर खासतौर पर बनारस के घाटों को हूबहू बनाया गया था, जहां पर मेहमानों ने काशी की चाट, कचौड़ी और पान का आनंद लिया।
खास बात यह है कि अनंत अंबानी की शादी के समारोह स्थल पर विश्वनाथ मंदिर की प्रतिकृति और विश्वप्रसिद्ध गंगा आरती देखने को मिली। बनारसी परंपराओं के बीच शादी की रस्में पूरी की गईं। स्वाद के साथ काशी के स्थानीय कलाकारों और संगीतकारों ने शादी में चार चांद लगा दिए। काशी से गए चाट विक्रेता राजेश गुप्ता ने बताया कि सभी मेहमानों का स्वागत शहनाई की धुन से किया गया।
बता दें, नीता अंबानी अनंत और राधिका की शादी से पहले बाबा विश्वनाथ को नमन करने पहुंचीं थीं। इसका वीडियो भी नीता अंबानी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। उन्होंने लिखा था कि नमस्कार, जय काशी विश्वनाथ। कुछ सप्ताह पहले मैंने काशी विश्वनाथ जाकर अपने बच्चों अनंत और राधिका के लिए प्रार्थना की। मेरे बच्चों के बड़े दिन के सेलिब्रेशन में काशी की संस्कृति और सभ्यता की झलक देखने को मिलेगी। नीता अंबानी का वीडियो नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के इंस्टाग्राम हेंडल से साझा किया गया है। उन्होंने कहा, गंगा किनारे बजने वाली शहनाई को वो धुन, जो हर शादी को खास बना देती है।