PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी संसदीय क्षेत्र से तीसरी बार नामांकन दाखिल कर पूर्व पीएम पंडित जवाहर लाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) और अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की बराबरी कर ली है। मोदी ऐसे तीसरे प्रधानमंत्री बन गए हैं, जो एक ही सीट से तीन बार चुनाव लड़े हैं।
पंडित नेहरू ने फूलपुर सीट से लगातार लड़ा तीन चुनाव
पंडित नेहरू ने प्रयागराज जिले की फूलपुर सीट से तीन बार 1951-52, 1957 और 1962 में चुनाव लड़ा और जीतकर लोकसभा पहुंचे। वे देश के पहले प्रधानमंत्री थे। वहीं, भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी लखनऊ से 1991, 1996, 1998, 1999 और 2004 में लगातार जीत दर्ज की थी। वे लखनऊ से कुल 5 बार सांसद चुने गए। पीएम मोदी ने तीसरी बार वाराणसी से चुनाव लड़कर दोनों पूर्व प्रधानमंत्रियों की बराबरी कर ली है।
बता दें कि देश के 14 प्रधानमंत्रियों में से सबसे ज्यादा 9 प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश से आए। पंडित नेहरू से शुरू हुआ यह सिलसिला पीएम मोदी तक पहुंच गया है। यूपी से पीएम बनने वाले नेताओं में पंडित नेहरू और पीएम मोदी के अलावा, लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी ,चौधरी चरण सिंह, राजीव गांधी, विश्वनाथ प्रताप सिंह, चंद्रशेखर और अटल बिहारी वाजपेयी शामिल हैं।
क्या पंडित नेहरू का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे पीएम मोदी?
पंडित नेहरू 16 साल 286 दिन तक प्रधानमंत्री रहे। उनके नाम सबसे ज्यादा समय तक पीएम रहने का रिकॉर्ड है। वहीं, पीएम मोदी का अभी तक का कार्यकाल 9 साल 350 दिन का है। इंदिरा गांधी 11 साल 59 दिन, मनमोहन सिंह 10 साल 4 दिन, अटल बिहारी वाजपेयी 6 साल 64 दिन और राजीव गांधी 5 साल 32 दिन तक देश के प्रधानमंत्री रहे।
वाराणसी सीट पर 1 जून को डाले जाएंगे वोट
बता दें कि वाराणसी सीट पर सातवें और अंतिम चरण में 1 जून को वोट डाले जाएंगे। यहां से कांग्रेस ने पूर्व विधायक अजय राय को प्रत्याशी बनाया है। नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे।