देश में मोदी सरकार 3.0 की शुरुआत हो चुकी है। लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद हर किसी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी दौरे का इंतजार है, जो कि बहुत जल्द खत्म होने वाला है। सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी 18 जून को काशी आ रहे हैं। यह एक दिवसीय प्रवास होगा। इस दौरान वह किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे, जिसके लिए स्थल का चयन किया जा रहा है। वहीं, पीएम मोदी के आगमन को लेकर सिगरा के गुलाबबाग स्थित पार्टी कार्यालय में महानगर और जिला पदाधिकारियों की बैठक हुई है।
भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 जून को किसान सम्मेलन को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी बाबा श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी स्थानीय दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के आगमन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। साथ ही किसान सम्मेलन को लेकर सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।
बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार वाराणसी से चुनाव जीते हैं। हालांकि, 2014 और 2019 की तुलना में 2024 में उनकी जीत सबसे छोटी रही। बीते दो चुनावों में तीसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के अजय राय ने इस बार अच्छा प्रदर्शन किया। पीएम मोदी ने ये चुनाव 1.52 लाख वोटों के अंतर से जीता। जबकि, पिछली बार उनकी जीत का अंतर 4.79 लाख वोटों का रहा था। देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के बाद मोदी दूसरे ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो लगातार तीसरी बार सत्ता में आए हैं।