Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। इसके बाद पीएम मोदी बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए। जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सभी को थैंक्यू कहते हुए एक जून तक अपना उत्साह और उमंग बनाए रखने की बात कही।
पीएम मोदी ने कहा कि कार्यकर्ताओं का हौसला बुलंद करते हुए कहा कि सभी जानते हैं कि लोगों का विश्वास जीतना आसान नहीं होता है। पंचायत चुनाव में भी जीतना हो तो नाकों चने चबाने पड़ते हैं। 24 घंटे लोगों के प्रति समर्पित रहना पड़ता है, तब जनता प्यार करती है और अपना आशीर्वाद देती है। ऐसे में इस बार भी जनता का ये प्यार, ये उत्साह, ये आशीर्वाद रोड शो के साथ-साथ ईवीएम में भी दिखाई देना चाहिए।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि मेरा विषय ये नहीं है कि मेरी पार्टी का कोई व्यक्ति जीतेगा या नहीं। लेकिन हां, लोकतंत्र को पहले से भी ज्यादा मजबूती मिली है, जो संतुष्टि की बात है। लोगों को श्रीनगर में हुआ यह भव्य परिवर्तन दिखाना चाहिए। अगर श्रीनगर कर सकता है तो क्या काशी नहीं कर सकता है? इसीलिए 370 कोई सामान्य आंकड़ा नहीं है।
बता दें, पीएम मोदी तीसरी बार वाराणसी से चुनाव लड़ रहे हैं। 2014 में पहली बार वह इस सीट से चुनाव लड़े थे और जीत हासिल की थी। इसके बाद 2019 में भी वह वाराणसी से जीतकर संसद पहुंचे। वहीं, वाराणसी में 1 जून को मतदान किया जाएगा। 4 जून को नतीजे घोषित होंगे।