पीएम मोदी ने नामांकन से एक दिन पहले यानी 13 मई को काशी में रोड शो किया। इस दौरान लोगों ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया। इस रोड शो के दौरान कई अद्भुत नजारे भी देखने को मिले। शहर पूरी तरह से भगवा रंग में नजर आया। साथ ही रंग-बिरंगी लाइटें और झालर मानो कह रही हों कि आपका हार्दिक स्वागत है। इस दौरान बटुकों ने PM मोदी को विजयी भव: का आशीर्वाद दिया।
गोदौलिया चौराहे पर बने विशाल मंच पर 251 संस्कृत के बटुकों ने साउंड सिस्टम के द्वारा काफी देर तक वैदिक मंत्रोच्चार का पाठ किया। 101 शंखों के माध्यम से शंखनाद किया और पीएम को विजयी भव: का आशीर्वाद दिया।
बता दें, बीजेपी नेताओं का दावा है कि पीएम मोदी के रोड शो में 10 लाख लोगों ने भाग लिया। भाजपा और एनडीए के नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन के मौके पर पहुंचकर एकजुटा का संदेश देने की कोशिश की। लोकसभा चुनाव के बीच इंडिया गठबंधन में किसी भी राज्य में इस तरह की एकजुटता नहीं दिखाई दी है।