विदेशों में जिस तरह से रेलवे स्टेशन के चौड़े फुटओवर ब्रिज पर छोटे-छोटे स्टॉल और दुकानों को लगाया जाता है। ऐसी ही अब वाराणसी स्टेशन पर भी दुकानें खुलेंगी। जी हां…105 मीटर लंबे और 12 मीटर चौड़े एफओबी पर दुकानें खुलने से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। उन्हें प्लेटफॉर्म पर लंबी भागदौड़ नहीं करनी होगी।
रेल अधिकारियों के अनुसार, अमृत भारत योजना के तहत काशी स्टेशन के पहले प्रवेश द्वार को दूसरे प्रवेश द्वार के पास यात्री हॉल से जोड़ने के लिए एफओबी का काम चल रहा है। प्लेटफॉर्म संख्या तीन और चार, पांच और छह पर पाइलिंग शुरू हो गई है। अब तक बनारस स्टेशन पर छह मीटर चौड़ा फुट ओवरब्रिज है।
105 मीटर लंबे और 12 मीटर चौड़े एफओबी निर्माण के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या एक स्थित आरपीएफ बिल्डिंग को गिराया जाएगा। इतना ही नहीं दूसरे प्रवेश द्वार स्थित रिसेप्शन हॉल को आधा तोड़ा जाएगा। दोनों ओर से एफओबी पर चढ़ने और उतरने के लिए सीढ़ी और एस्केलेटर की सुविधा मिलेगी।। बनारस स्टेशन से वंदेभारत, शिवगंगा एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ, बुंदेलखंड, बनारस-नई दिल्ली सुपरफास्ट आदि प्रमुख ट्रेनें संचालित होती है।
बता दें, अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन पर एफओबी के निर्माण का काम शुरू है। पाइलिंग का काम चल रहा है। एफओबी पर छोटी-छोटी दुकानें भी खोली जाएंगी। हालांकि, इस पर अंतिम निर्णय उच्चाधिकारियों द्वारा लिया जाएगा।