काशी घूमने आने वाले लोगों की पहली पसंद लकड़ी से बना श्रीकाशी विश्वनाथ धाम मॉडल बन गया है। बीते फरवरी के महीने में ही करीब 3.15 करोड़ रुपये के काशी विश्वनाथ धाम के मॉडल की बिक्री की गई। जीआई टैग के बाद इस मॉडल की बिक्री में काफी बढ़ोतरी हुई है।
लोग श्रीकाशी विश्वनाथ धाम मॉडल को घरों में साज-सज्जा और उपहार देने के लिए काफी संख्या में खरीद रहे हैं। लकड़ी से बने इन मॉडल्स की मांग बाजार में काफी बढ़ गई है।
काशी में हर साल लगभग 36 से 40 करोड़ रुपये तक का लकड़ी के खिलौने का व्यापार किया जाता है। बता दें कि 2017 से पहले काशी में 22 करोड़ तक का ही व्यापार किया जा पाता था। लकड़ी के खिलौना उद्योग के कारोबारी उदय राज कुंदेर ने इस पर चर्चा करते हुए कहा कि 2015 में लकड़ी के खिलौनों को जीआई टैग मिलने से इनकी बिक्री बढ़ी है।
जीआई टैग ने संजीवनी का काम किया है। साथ ही उन्होंने बताया कि काम छोड़ चुके करीब 6,000 से भी ज्यादा कारीगर वापस इस काम में जुड़ गए है।
श्रीकाशी विश्वनाथ धाम मॉडल के अलावा लोग लकड़ी के भगवान हनुमान, भगवान राम की अलग-अलग भाव भंगिमा वाली मूर्तियां, बच्चों के खिलौने और सजावट के लिए भी कई चीजें खरीद रहे है।