यूपी की वाराणसी लोकसभा सीट से कॉमेडियन श्याम रंगीला का पर्चा खारिज कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि शपथपत्र नहीं देने के कारण श्याम रंगीला का नॉमिनेशन रद्द हुआ है। वहीं, पर्चा निरस्त होने के बाद श्याम रंगीला भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि हमारा यही उद्देश्य था कि हम बता सके कि लोकतंत्र कितना खतरे में है। मैं हंसाने वाला एक कलाकार हूं लेकिन आज कुछ भी कह पाने की स्थिति में नहीं हूं।
‘हंस लूं क्या ? या रो लूं ?’
कॉमेडियन श्याम रंगीला ने एक्स पर लिखा कि कल 27 नामांकन जमा हुए और आज 32 रिजेक्ट हो गये,
हंसी आ रही है चुनाव आयोग पर , हंस लूं क्या ? या रो लूं ?
कौन है श्याम रंगीला?
श्याम रंगीला उर्फ श्याम सुंदर का जन्म 25 अगस्त 1994 को राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले की पीलीबंगा तहसील के गांव मानकथेरी में हुआ। उनके पिता जवाहर लाल एक किसान हैं। श्याम रंगीला ने सूरतगढ़ से 12वीं की पढ़ाई की। फिर 2012-15 तक जयपुर में एनीमेशन कोर्स किया। लेकिन, श्याम का बचपन से ही कॉमेडियन बनने का सपना था। स्कूल-कॉलेज के दिनों से कॉमेडी किया करते था, मगर श्याम रंगीला को देशभर में कॉमेडियन पहचान तब मिली जब द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में रंगीला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मिमिक्री की।