House Collapsed In Varanasi: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बड़ा हादसा हो गया है। यहां काशी विश्वनाथ मंदिर के पास दो मकान ढह गए। घटना में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों मकान वाराणसी के चौक थाना क्षेत्र के खोया गली चौराहे पर स्थित हैं। मकान 70 साल से ज़्यादा पुराने बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद मलबे से एक महिला का शव निकाला गया है, जबकि कई लोगों के फंसे होने की आशंका है।
बारिश के कारण गिरे दोनों मकान (House Collapsed In Varanasi)
वाराणसी के मंडलायुक्त का कहना है कि दुर्घटना काशी विश्वनाथ मंदिर के येलो जोन में नहीं हुई है। जो मकान गिरे हैं, वो जर्जर थे। बारिश के कारण दोनों मकान गिर गए। वहीं, पुलिस कमिश्नर ने बताया कि दो मकानों में आठ लोग दब गए थे, जिसमें से 6 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है।
कृषि और सहायक सेक्टरों का कायाकल्प करेगी यूपी एग्रीस परियोजना
घटना की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ और पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे। अब तक 6 लोगों को बचा लिया गया है। राहत-बचाव अभियान जारी है। फिलहाल, काशी विश्वनाथ मंदिर जाने वाले गेट नंबर चार को बंद कर दिया गया है। दर्शनार्थियों को मंदिर के एक नंबर और दो नंबर गेट से प्रवेश दिया जा रहा है।