सावन माह की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में अगर आपको सावन माह में इधर से उधर कहीं भी यात्रा करनी है तो आपके लिए ये खबर बहुत जरूरी है, क्योंकि अभी से ही सभी ट्रेनें फुल होने लगी हैं। झारखंड स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम और उज्जैन जाने वाली महाकाल एक्सप्रेस के साथ ही अन्य ज्योतिर्लिंग को जाने वाली ट्रेनों में कंफर्म सीटें नहीं मिल रही है। ट्रेनों की सभी श्रेणियों में वेटिंग टिकट ही यात्रियों के हाथ लग रहा है। काशी से पशुपतिनाथ की राह भी आसान नहीं है। 21 जुलाई से सावन माह शुरू हो रहा है।
इन ट्रेनों में नहीं है टिकट
कैंट स्टेशन स्थित मुख्य आरक्षण केंद्र के पर्यवेक्षकों के अनुसार वाराणसी कैंट से उज्जैन महाकाल जाने वाली 20415 महाकाल एक्सप्रेस में 15 जुलाई के बाद से ही सभी टिकट वेटिंग में हैं। जुलाई महीने के अंत तक कंफर्म सीट नहीं है। उज्जैन जाने वाली 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस के स्लीपर और वातानुकूलित कोच में 30 जुलाई तक सीटें नहीं हैं। यही ट्रेनें ज्यादा मुफीद होती हैं।
कैंट से झारखंड स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम जाने वाली ट्रेनों में भी सीटें नहीं हैं। 21 जुलाई से 12326 गुरुमुखी एक्सप्रेस, 12304 पूर्वा एक्सप्रेस, 12328 उपासना एक्सप्रेस, 13006 पंजाब मेल, 12334 विभूति एक्सप्रेस के सभी श्रेणियों में वेटिंग हैं। भीमाशंकर, मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग को जाने वाली दक्षिण भारत की ट्रेनों में काशी से कंफर्म सीटें नहीं हैं, जिस कारण लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कत हो सकती है।