Weather Update: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ समय से भीषण गर्मी पढ़ रही है। ऐसे में लोगों को अप्रैल के महीने में ही जून का एहसास हो रहा है। लेकिन इसी बीच लोगों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। मौसम विभाग के मुताबिक आज सोमवार से 12 अप्रैल तक यूपी में मौसम का मिजाज बदल सकता है। अब जल्द ही यूपी में रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग की भविष्यवाणी
लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक, यूपी में पिछले 24 घंटे में प्रयागराज सबसे ज्यादा गर्म जिला रहा। यहां का अधिकतम ताममान 40 डिग्री सेल्सियस रहा। जिस कारण लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा। लेकिन अब बहुत जल्द लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। 8 अप्रैल से लेकर 12 अप्रैल तक हल्की बारिश होने की संभावना है। 12 अप्रैल के बाद फिर से मौसम साफ होगा और अधिकतम न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी।
दिल्ली में साफ रहेगा मौसम
दिल्ली में भी मौसम का मिजाज बदल सकता है। आज राष्ट्रीय राजधानी का मौसम साफ रहेगा। आईएमडी के मुताबिक, ओडिशा, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और मराठवाड़ा के अलग-अलग इलाकों में बारिश के साथ ओला पड़ने की संभावना है।
इन राज्यों में भी होगी बारिश?
वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों में कई राज्यों में बारिश हो सकती है। जिसमें गंगीय पश्चिम बंगाल, पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भरी बारिश की संभावना है। इसके अलावा दक्षिण भारत के तमाम हिस्सों में देर रात बादलों की गरज के साथ बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया। साथ ही आने वाले कुछ दिनों में तमिलनाडु, कर्नाटक और तेलंगाना में लू चलने की संभावना है। आईएमडी ने कहा कि आगामी कुछ दिनों में 9 राज्यों में बारिश होने की उम्मीद जताई गई है। कर्नाटक और तेलंगाना गर्म रात की स्थिति से भी प्रभावित होने की संभावना है।