Arvind Kejriwal Interim Bail: शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को तिहाड़ जेल से रिहा हो गए। केजरीवाल की जमानत पर पाकिस्तान के पूर्व सूचना और प्रसारण मंत्री फवाद अहमद हुसैन चौधरी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक और लड़ाई की हार।’
पूर्व पाक मंत्री ने एक्स पर किया पोस्ट
पूर्व पाकिस्तानी नेता ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘मोदी जी एक और लड़ाई हार गए #केजरीवाल रिहा… उदारवादी भारत के लिए अच्छी खबर।’ उनकी यह प्रतिक्रिया तब सामने आई जब अरविंद केजरीवाल 50 दिन से ज्यादा समय जेल में बिताने के बाद जमानत पर बाहर आए हैं। फवाद अहमद हुसैन पहले भी ऐसे पोस्ट कर चुके हैं, जिनमें वह वर्तमान सरकार पर तंज कसते नजर आते हैं। इससे पहले वह राहुल गांधी की तारीफ में उन्हें ‘राहुल साहब’ कहते नजर आए हैं।
राहुल गांधी पर भी कर चुके हैं टिप्पणी
हुसैन को अयोध्या के राम मंदिर की ‘प्राण प्रतिष्ठा’ को लेकर भाजपा पर निशाना साधते देखा गया था। उन्होंने राहुल गांधी को ‘राहुल साहब’ कहकर संबोधित किया और ट्वीट में लिखा, ‘राहुल गांधी अपने परदादा जवाहरलाल (नेहरू) की तरह समाजवादी हैं। विभाजन के 75 साल बाद भी भारत और पाकिस्तान की समस्याएं जस की तस हैं। राहुल साहब, उन्होंने अपने भाषण में कहा कि 30 या 50 परिवारों के पास भारत की 70 प्रतिशत संपत्ति है।’
केजरीवाल को इस शर्त पर मिली जमानत
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रिहाई पर उनके स्वागत के लिए तिहाड़ जेल के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। केजरीवाल को इस शर्त के साथ 1 जून तक अंतरिम जमानत दी गई है कि वह मुख्यमंत्री कार्यालय या दिल्ली सचिवालय का दौरा नहीं करेंगे। अदालत के आदेश के अनुसार, दिल्ली के मुख्यमंत्री को 50,000 रुपये की राशि की जमानत, बांड और इतनी ही जमानत राशि देनी होगी। साथ ही वह मुख्यमंत्री कार्यालय और दिल्ली सचिवालय भी नहीं जाएंगे।