लोकसभा चुनाव में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। तो वहीं, उत्तर प्रदेश के लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी द्वारा जारी इस स्टार प्रचारकों की लिस्ट में वरुण गांधी और उनकी मां मेनका गांधी का नाम शामिल नहीं है। यानी उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों के प्रचार के लिए बीजेपी ने गांधी परिवार को मौका नहीं दिया है।
इन नेताओं के नाम है शामिल
बीजेपी द्वारा जारी इस लिस्ट में 40 स्टार प्रचारकों को शामिल किया गया है। इस लिस्ट में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के दोनों डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य जैसे बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं। बीजेपी की तरफ से ये सारे नेता चुनावी प्रचार करते नजर आएंगे। तो वहीं, मथुरा से सांसद हेमा मालिनी भी चुनावी प्रचार करती नजर आएंगी। लोकसभा चुनाव के लिए मुस्लिम नेताओं को भी बीजेपी ने अपना स्टार प्रचारक बनाया है।
बीजेपी की लिस्ट से गायब हुआ गांधी परिवार
बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मेनका गांधी और वरुण गांधी दोनों को शामिल नहीं किया है। बता दें कि इस बार चुनाव में बीजेपी ने वरुण गांधी को टिकट नहीं दिया है। पीलीभीत से इस बार भाजपा ने वरुण गांधी की जगह जितिन प्रसाद को पार्टी का टिकट दिया है। हालांकि, भाजपा ने वरुण की मां मेनका गांधी को सुल्तानपुर से अपना प्रत्याशी चुना है। कहा जा रहा है कि भाजपा ने यह फैसला वरुण गांधी के सरकार विरोधी रवैये से तंग आकर लिया है।