Lok Sabha Election 2024 1st Phase Voting: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान आज (19 अप्रैल) सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया। इस दौरान कुल 21 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों का भविष्य ईवीएम में लॉक हो चुका है। इलेक्शन कमीशन के शाम 9 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार देशभर में करीब 62.37 प्रतिशत मतदान हो चुका था। ये आंकड़ा 2019 के आंकड़े (69.43%) से कम है।
त्रिपुरा में सबसे ज्यादा, बिहार में सबसे कम मतदान
त्रिपुरा इस चरण में सबसे अधिक मतदान दर्ज करने वाला राज्य है, जहां मतदान का प्रतिशत 80.17% रहा। इसके बाद मेघालय (74.21%) और पश्चिम बंगाल (77.57%) का स्थान आता है। वहीं, बिहार में अब तक का सबसे कम मतदान दर्ज किया गया है, जहाँ मतदान का प्रतिशत सिर्फ 48.50% रहा।
उत्तर प्रदेश में इस दौरान 58.49 प्रतिशत मतदान देखने के लिए मिला। तमिलनाडु (65.19 प्रतिशत)और उत्तराखंड (54.06 प्रतिशत) में पूरी वोटिंग ही हो चुकी है।
लोकसभा चुनाव 2024 के पूरे आंकड़े यहां देख सकते हैं-
आप देख सकते हैं कि मतदान के आंकड़ों में काफी अंतर है। कुछ राज्यों में मतदान की संख्या बहुत अच्छी है, जबकि कुछ राज्यों में मतदान प्रतिशत कम है। आने वाले चरणों में मतदान प्रतिशत कैसा रहता है, यह देखना होगा।
ध्यान दें कि यह 9 बजे तक का अनुमानित मतदान प्रतिशत है, अंतिम आधिकारिक आंकड़े बाद में जारी किए जा सकते हैं। मतदान प्रतिशत यह नहीं दर्शाता कि किस पार्टी को कितने वोट मिले हैं, बल्कि यह कुल मतदाताओं में से कितने लोगों ने मतदान किया है, यह दर्शाता है।
लोकसभा चुनाव 2024 के जरिए भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सत्ता हासिल करने की हैट्रिक लगाने कोशिश कर रहा है, जबकि विपक्ष इंडिया ब्लॉक के तहत पासा पलटने की उम्मीद कर रहा है।