Uttar Pradesh Pradesh Lok Sabha Election 2024 Phase 7: लोकसभा चुनाव के 7वें चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है। इस चरण में पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा अनुप्रिया पटेल, महेंद्र पांडेय, पंकज चौधरी और अफजाल अंसारी कुल 144 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला जनता करेगी।
लोकसभा चुनाव के साथ दो विधानसभा सीटों पर होगा उपचुनाव
लोकसभा चुनाव के सांतवे चरण में हराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव (सुरक्षित), घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर, राबर्ट्सगंज क्षेत्र शामिल हैं। इन सभी लोकसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है। इसी के साथ राबर्ट्सगंज सीट की 2 विधानसभा क्षेत्रों राबर्ट्सगंज और दुद्धी में भी आज मतदान होगा।
PM Narendra Modi tweets, "Today is the final phase of the 2024 Lok Sabha elections…I hope young and women voters exercise their franchise in record numbers. Together, let’s make our democracy more vibrant and participative."#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/WVGW5CJaFl
— ANI (@ANI) June 1, 2024
28 प्रत्याशी घोसी लोकसभा क्षेत्र में 28 प्रत्याशी
चुनाव के सातवें चरण में सबसे अधिक 28 प्रत्याशी घोसी लोकसभा क्षेत्र में हैं। वहीं, सबसे कम 7-7 प्रत्याशी देवरिया व वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में हैं। इस चरण में कुल 1,33,10,897 पुरुष , 1,17,44,922 महिला और 1,058 थर्ड जेंडर मतदाता भाग ले रहे हैं।
मतदाताओं की लंबी लाइन
गोरखपुर के एंड्रयूज इंटर कॉलेज के बाहर वोटिंग शुरू होने से पहले ही मतदाताओं की लंबी लाइन देखने को मिल रही है। वहीं सेंट एंड्रयूज डिग्री कॉलेज में मतदान करने आए लोगों के लिए आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है।
पोलिंग वूथ पर मेडिकल किट की व्यवस्था
निर्वाचन आयोग के आदेश पर हीटवेव से बचाव के लिए पोलिंग वूथ पर आशा कार्यकर्ताओं को मिडीकल किट समेत अन्य सामग्री उपलब्ध कराई गई है। उन्हें पर्याप्त मात्रा में ओआरएस के घोल उपलब्ध कराए हैं।
बोतलबंद पानी बेचने वाली दुकानें नहीं होंगी बंद
निर्वाचन आयोग का आदेश है कि चुनाव के दौरान पानी की बोतल बेचने वाली दुकानें बंद नहीं की जाएगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बीते दिन इस आदेश को जारी किया।