Shahjahanpur: लोकसभा चुनाव में मतदान के चौथे चरण के लिए वोटिंग जारी है। इस बीच सपा की प्रत्याशी ज्योत्सना कश्यप ने वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। ज्योत्सना शाहजहांपुर लोकसभा सीट से सपा की उम्मीदवार हैं। उनका कहना है कि मतदाता सूची और ईवीएम में गड़बड़ी की जा रही है। कुछ जगहों पर मतदान सुचारू रूप से नहीं चल पा रहा है।
ईवीएम में गड़बड़ी का लगाया आरोप
शाहजहांपुर लोकसभा सीट के लिए मतदान जारी है। सोमवार सुबह पोलिंग बूथों के निरीक्षण के बाद ज्योत्सना कश्यप का ये बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि चुनाव में गड़बड़ी की जा रही है। साथ ही मतदाता सूची और ईवीएम में भी छेड़छाड़ की जा रही है। सपा प्रत्याशी ने कहा वोट हमारी पार्टी को पड़ रहा है लेकिन जा कहीं और रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार लोग जरूरी मुद्दों को ध्यान में रख कर वोट कर रहे हैं। शुरुआती मतदान प्रतिशत अच्छा रहा है। लोग मतदान को लेकर जागरुक हैं।
सपा ने भी लगाया है आरोप
समाजवादी पार्टी ने पुलिस पर वोटरों को मतदान से रोकने और उनके साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। सपा ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘शाहजहांपुर लोकसभा की कटरा विधानसभा में ग्राम नन्युरा, बूथ संख्या 368 पर पुलिस प्रशासन के लोग भाजपा की स्टीकर लगी गाड़ी में घूम रहे हैं, साथ ही गांव में जाकर मतदाताओं को डरा धमका रहे हैं।’