Kangna Ranaut: अभिनेत्री कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से जीत हासिल की है, लेकिन इन दिनों वह किसी और वजह से चर्चा में हैं। दरअसल, बीते दिन कंगना ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात सीएसआईएफ की महिला जवान पर गालियां देने और थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है। इस बीच फिल्ममेकर अशोक पंडित ने एक्ट्रेस के साथ हुई बदसलूकी पर आपत्ति जताई है। यहां तक की उन्होंने इस घटना की तुलना इंदिरा गांधी के मर्डर से कर दी है।
कंगना के सपोर्ट में कही ये बात
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत को सीएसआईएफ महिला सुरक्षाकर्मी द्वारा थप्पड़ मारे जाने पर फिल्म निर्माता अशोक पंडित का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर कहा, ‘कंगना के साथ जो हरकत की गई है, वह बहुत गलत है। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं।’
अशोक ने आगे कहा, ‘देश की पूर्व प्रधानमंत्री रहीं इंदिरा गांधी के साथ भी यही सलूक किया गया था। आज कंगना के साथ भी ऐसा हो रहा है। मैं चाहता हूं कि उस सीआईएसएफ महिला सुरक्षाकर्मी को जल्द अरेस्ट किया जाए और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई और इस तरह से सांसद के साथ दुर्व्यवहार न कर सके।’ बता दें, अशोक पंडित ने तेरा क्या होगा जॉनी, कॉर्पोरेट, मैं गांधी को नहीं… और शीन जैसी मूवीज बनाई हैं।
कंगना रनौत को CISF जवान ने जड़ा थप्पड़, जानिए वजह…
सांसद के रूप में शपथ लेंगी कंगना
कंगना रनौत ने मंडी लोकसभा सीट पर जीत हासिल की। एक्ट्रेस ने 74755 वोटों से जीत दर्ज की है। मंडी लोकसभा सीट से जीत का परचम लहराने के बाद कंगना जल्द ही सांसद के रूप में शपथ लेंगी। बता दें, इस चुनाव में उन्होंने कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह को हराया है।
करोड़ों की मालकिन हैं कंगना रनौत, 8 बैंक अकाउंट में जमा हैं इतने रुपए