UP By-Election: उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने सोमवार को प्रभारियों की घोषणा कर दी है। सपा ने छह विधानसभा उपचुनाव सीटों के लिए चुनाव प्रभारी नियुक्त किए हैं। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव को अंबेडकर नगर की कटहरी विधानसभा का प्रभारी बनाया गया है।
इन नेताओं को मिला अयोध्या का जिम्मा
वहीं, अवधेश प्रसाद और लाल बिहारी यादव को अयोध्या की मिल्कीपुर सीट का प्रभारी बनाया गया है। सांसद वीरेंद्र सिंह को मिर्जापुर की मझवां विधानसभा, चंद्रदेव यादव को मैनपुरी की करहल विधानसभा, इंद्रजीत सरोज को फूलपुर और राजेंद्र कुमार को सीमामऊ का प्रभारी बनाया गया है।
कांग्रेस-सपा के बीच होगा सीटों का बंटवारा?
शेष चार सीटों पर जल्द ही प्रभारियों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या ये सीटें कांग्रेस के खाते में जा सकती हैं। जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस और सपा के बीच सीटों के बंटवारे की बात चल रही है।
सपा की ओर से जारी इस सूची से यह साफ हो गया है कि समाजवादी पार्टी 10 में से 6 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। बता दें, जिन 10 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा, उनमें से पांच समाजवादी पार्टी, तीन भाजपा और एक-एक राष्ट्रीय लोकदल और निषाद पार्टी ने जीती थी। दोनों ही एनडीए के सहयोगी हैं।
UP: सामूहिक विवाह योजना में बड़ा घोटाला, 2-2 बच्चों की मां भी बनी दुल्हन
भाजपा पहले ही कर चुकी है प्रभारी घोषित
बता दें, भाजपा सभी दस विधानसभा सीटों पर पहले ही प्रभारी घोषित कर चुकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास मिल्कीपुर और कटहरी सीटें हैं। सीएम योगी खुद चुनाव की कमान संभाले हुए हैं, उन्होंने चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है।