UP ByPolls BJP Candidate List: उत्तर प्रदेश में 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। भाजपा ने 7 सीटों – करहल, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी और खैर पर उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की है।
बीजेपी ने गाज़ियाबाद से संजीव शर्मा को, कुंदरकी रामवीर ठाकुर को, करहल से अनुजेश यादव को, फूलपुर से दीपक पटेल को, खैर से सुरेंद्र दिलेर को, कटेहरी से धर्मराज निषाद को और मझवां से सुषस्मिता मौर्य को प्रत्याशी बनाया है। वहीं, दो सीटों पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है।
यूपी उपचुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की 7 उम्मीदवारों की लिस्ट, करहल से अनुजेश यादव को टिकट | Shreshth UP #UttarPradesh #Election2024 #BJP #ShreshthUP pic.twitter.com/xT0g1GOX05
— Shreshth UP (@ShreshthUp) October 24, 2024
आपको बता दें कि प्रदेश ईकाई की ओर से 9 विधानसभा सीटों के लिए तीन-तीन नामों का पैनल बीजेपी हाईकमान को भेजा गया था। इसके बाद केंद्रीय नेतृत्व ने फैसला लिया है और फाइनल सूची जारी कर दी।
इन विधानसभा सीटों पर होने हैं उपचुनाव
यूपी की 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए 25 अक्टूबर तक नामांकन स्वीकार किए जाएंगे। उत्तर प्रदेश में मीरापुर, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, करहल, फूलपुर और कटेहरी सहित नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। चुनाव आयोग ने अयोध्या जिले के मिल्कीपुर को छोड़कर उत्तर प्रदेश की 10 खाली विधानसभा सीटों में से नौ के लिए उपचुनाव की घोषणा की है।