Lok Sabha Election 2024: देशभर में लोकसभा चुनाव 2024 का महापर्व मनाया जा रहा है, जिसके तहत 20 मई को लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान संपन्न हुआ। इस बीच उत्तर प्रदेश के झांसी-ललितपुर लोकसभा सीट (Jhansi-Lalitpur Lok Sabha Seat) के ललितपुर जिले के एक गांव ने 100 प्रतिशत मतदान का रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रच दिया। इसका श्रेय ललितपुर के डीएम और जिला निर्वाचन अधिकारी को जाता है क्योकि डीएम ने जिले में 100% वोटिंग के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक, ललितपुर के मड़ावरा ब्लॉक के सौल्दा गांव ने दोपहर 1 बजे तक 100 प्रतिशत मतदान का रिकॉर्ड बनाया। दरअसल , जिला प्रशासन ने 72 बूथों पर 100% मतदान का प्रयास किया था, जिसमें तीन बूथों पर अफसरों ने सफलता हासिल की। प्रशासन के द्वारा किए गए प्रयासों के कारण झांसी में 63.70 फीसदी मतदान हुआ। ललितपुर के डीएम और जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय त्रिपाठी का कहना है कि ललितपुर की महरौनी विधानसभा स्थित बूथ संख्या 277, 355 और 195 पर 100% मतदान हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सौल्दा गांव में एक वोटर शेर सिंह की वजह से 100% मतदान में रुकावट आ रही थी। वह बेंगलुरु में रह रहा था। उसके पास इतने पैसे नहीं थे कि वह गांव लौट सके। BDO, BLO और अन्य कर्मचारियों ने गांव वालों की मदद से शेर सिंह की फ्लाइट के टिकट का इंतजाम कर उन्हें पहले भोपाल बुलवाया। फिर वहां से सरकारी गाड़ी में उन्हें मतदान के लिए सौल्दा लाया गया। ललितपुर के एडीएम अंकुर श्रीवास्तव के मुताबिक सौल्दा गांव में सभी वोटर की मैन टू मैन मार्किंग की थी। इसी वजह से यह रिकॉर्ड बन पाना संभव हुआ। वहीं, 100% मतदान को लेकर गांव वाले काफी उत्साहित दिखे और उन्होंने इस उपलब्धि पर जश्न भी मनाया।