अभिनेता आशुतोष राणा थ्रिलर सीरीज ‘मर्डर इन माहिम’ की रिलीज के लिए तैयारी कर रहे हैं। यह सीरीज लेखक जेरी पिंटो की किताब पर बेस्ड है। ये वेब सीरीज 10 मई, 2024 को जियो सिनेमा पर रिलीज होगी। इसमें शिवानी रघुवंशी और शिवाजी साटम भी अहम भूमिका में हैं। हाल ही में एक्टर आशुतोष राणा ने शो में अपने किरदार के बारे में बातचीत की।
आशुतोष ने किरदार के बारे में बताया
दर्शक शो से क्या उम्मीद कर सकते हैं, इस पर आशुतोष ने एक बयान में कहा, ‘ग्रे किरदार निभाने से कलाकारों पर किरदार में उतरने का बोझ पड़ता है; आप वह राक्षस बन जाते हैं, और आपको उसी तरह अभिनय करना, सोचना और व्यक्त करना होता है, लेकिन सबसे अच्छी बात यह है कि जब आप किरदार से बाहर आते हैं, तो आप खुद में अधिक मानवता पाते हैं।’
जेंडे के किरदार के हैं कई रंग
इससे पहले, विजय राज ने भी सीरीज में काम करने के अपने अनुभव के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा, “जेंडे के चरित्र का सबसे आकर्षक पहलू उसके व्यक्तित्व के विभिन्न रंग हैं। मेरा प्रयास इस रोल को जीवंत बनाना था, जो जांच के सीन में देखा जा सकता है, जेंडे में आक्रामकता भी है।’ मर्डर इन माहिम जैसे शो में काम करना रोमांचक था। टीम ने इस शो में अपना दिल और आत्मा लगा दी है। उम्मीद है कि दर्शक इसे एंजॉय करेंगे।’
‘मर्डर इन माहिम’ की कास्ट
‘मर्डर इन माहिम’ में आशुतोष राणा और विजय राज मुख्य भूमिकाओं में हैं। साथ ही, शिवाजी साटम, शिवांगी रघुवंशी और दिव्या जगदाले भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। आशुतोष राणा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता हैं। वहीं, विजय राज एक ऐसे एक्टर हैं, जो हर रोल में फिट हो जाते हैं। कॉमेडी हो या थ्रिलर, विजय किरदार को जीवंत रूप दे देते हैं।