BBOTT3, Payal Malik: बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में अपनी दोनों बीवियों संग आए अरमान मलिक सुर्खियों में हैं। उनके और पायल-कृतिका मलिक के दिलचस्प रिश्ते को जहां दर्शक पसंद कर रहे हैं तो वहीं तीनों ट्रोलर्स के निशाने पर भी चढ़ गए हैं। जब से तीनों शो में गए हैं, तभी से उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा हैं। अब पायल मलिक बिग बॉस के घर से आउट हो गई हैं और अपने घर लौट गई हैं।
बिग बॉस से एविक्ट होने के बाद पायल यूट्यूब व्लॉग्स के जरिए बिग बॉस कंटेस्टेंट्स और ट्रोल्स का जवाब दे रही हैं। बीते वीकेंड का वार में भी वह शो में नजर आईं थीं, जहां उन्होंने कृतिका पर कमेंट करने के लिए विशाल पांडे की क्लास लगाई और बेइज्जती वाले बयान पर शिवानी कुमारी से कई सवाल पूछे थे।
‘फैमिली का स्टैंड लेना गलत है, तो आगे से स्टैंड नहीं लूंगी’
वीकेंड के वार में पायल मलिक का यूं विशाल और शिवानी का क्लास लगाना उनके फैंस को जरा भी पसंद नहीं आया और उन्होंने पायल को बुरी तरह ट्रोल करना शरू कर दिया। अब पायल ने यूट्यूब पर नया व्लॉग डाला है, जिसमें वह फूट-फूटकर रोती हुईं नजर आ रही हैं। पायल ने कहा, ‘अगर अपनी फैमिली के लिए स्टैंड लेना गलत है तो ठीक है मैं आगे से स्टैंड नहीं लूंगी।’
Khatron Ke Khiladi 14: हर एपिसोड के लाखों रुपये चार्ज कर रहे ये कंटेस्टेंट
Payal Malik का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
पायल मलिक ने आगे कहा, ‘मुझे लगा कि विशाल पांडे ने कृतिका के लिए गलत बोला। इसलिए मैंने वहां जाकर बोल दिया। मैंने शिवानी से जाकर सिर्फ यह पूछा कि हमने तेरी बेइज्जती कब की? सिर्फ इतना बता दे। क्या वो गलत था? आप लोग मुझे इतना हेट दे रहे हो, मुझे समझ नहीं आ रहा है कि अगर आपकी फैमिली के लिए कोई कुछ बोलेगा तो क्या आप स्टैंड नहीं लोगे।’
पायल मलिक ने आगे जवाब देते हुए कहा कि वह मरते दम तक अपनी फैमिली का स्टैंड लेती रहेंगी। उन्हें विशाल और शिवानी की बात अच्छी नहीं लगी, इसलिए उन्होंने ऐसा करा। उन्होंने कहा, ‘मैं किसी को नीचा नहीं दिखाना चाहती। किसी को गिराना नहीं चाहती। किसी के खिलाफ नहीं बोल रही। सिर्फ अपनी फैमिली के लिए स्टैंड लेना गलत है। मैं कब से रो रही हूं।’
ट्रोल के कारण टूटी Payal Malik
पायल ने आखिर में कहा, ‘क्या करें हम लोग मर जायें क्या। हमारी पूरी फैमिली को खत्म कर दें क्या। हम लोग जीने का हक नहीं रखते हैं क्या? हमने अपनी जिंदगी में बहुत बुरा टाइम देखा है। बहुत बुरे टाइम से निकलकर हम यहां पहुंचे हैं।’