Bollywood Celebs Body Parts Insurance: आज के समय में हेल्थ इंश्योरेंस लेना बेहद जरूरी हो गया है। आपने भी इसके फायदों के बारे में जरूर सुना होगा, लेकिन आज हम आपको हेल्थ इंश्योरेंस से जुड़ी ऐसी खबर बताने जा रहे हैं, जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल, बॉलीवुड में कई ऐसे सेलिब्रिटी हैं, जिन्होंने अपने बॉडी पॉर्ट्स, आवाज और स्माइल तक का इंश्योरेंस करवाया हुआ है। आइए इनके बारे में जान लेते हैं…
अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के शहंशाह अपनी दमदार आवाज के लिए जाने जाते हैं। महानायक अमिताभ बच्चन की एक्टिंग, हाइट और आवाज उनकी खासियत है। ये तीनों चीजें उन्हें बाकी लोगों से अलग बनाती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिग बी ने अपनी आवाज का इंश्योरेंस कराया हुआ है। एक्टर ने अपनी आवाज का कॉपीराइट इसलिए कराया कि कोई इसका गलत इस्तेमाल न कर सके।
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड में भी खूब नाम कमाया है। अब प्रियंका ग्लोबल स्टार बन चुकी हैं। उनकी एक्टिंग के अलावा लोग उनकी स्माइल के भी दीवाने हैं। हर कोई उनके जैसी खूबसूरत स्माइल चाहता है। इस लिए देसी गर्ल ने अपनी हंसी का कॉपीराइट करवाया हुआ है, ताकि कोई सर्जरी कराकर इसे कॉपी न कर सके। इसके बावजूद भी कोई ऐसा करता है तो उसको मोटा जुर्माना चुकाना होगा।
जॉन अब्राहम
एक्टर जॉन अब्राहम अपनी बेहतरीन बॉडी के लिए जाने जाते हैं। जॉन इस परफेक्ट बॉडी के लिए जिम में घण्टों पसीना बहाते हैं और एक हेल्दी डाइट रुटीन फॉलो करते हैं। फिल्म ‘दोस्ताना’ के एक सीन में वे अपने हिप फ्लॉन्ट करते नजर आए थे। इस सीन ने खूब पॉपुलेरिटी बटोरी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म के बाद एक्टर ने अपने हिप्स का इंश्योरेंस करवा लिया है, जिसके लिए उन्होंने 10 करोड़ रुपये तक खर्च कर दिए थे।
मल्लिका शेरावत
एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत फिल्मों में बोल्ड और इंटीमेट सीन के लिए मशहूर हैं। मल्लिका के फिट और सेक्सी फिगर के लोग कायल हैं। अगर रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस ने अपनी पूरी बॉडी का इंश्योरेंस करवाया हुआ है। हालांकि, मल्लिका ने काफी समय से फिल्मों से दूरी बनाई हुई है, लेकिन आज भी लोग उनकी अपेयरेंस और हॉट सीन्स के दीवाने हैं।
सनी देओल
सनी देओल को हिंदी सिनेमा का एक्शन स्टार माना जाता है। एक्टिंग के साथ-साथ उनकी डायलॉग डिलीवरी भी कमाल की है। एक्टर का ‘तुम दूध मांगोगे तो खीर देंगे, कश्मीर मांगोगे तो हम चीर देंगे’ और ‘ढाई किलो का हाथ’ वाला डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर बना हुआ है। यही कारण है कि सनी ने अपनी डायलॉग डिलीवरी की स्टाइल और आवाज का इंश्योरेंस कराया हुआ है।