Fighter Movie: बॉलीवुड में हर शुक्रवार को किसी न किसी फिल्म निर्माता और एक्टर्स की किस्मत का दरवाजा खुलता है या फिर बंद पड़े-पड़े उसमें मानो जंग ही लग जाती है। कुछ ऐसा ही जंग इस साल (2024) बॅालीवुड के कलाकारों के मत्थे भी चढ़ गया है। दरअसल, साल 2024 के छह महीने बीत चुके हैं, लेकिन बॉलीवुड की सिनेमा में अभी तक कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर वो धमाल नहीं मचा पाई है।
बॉलीवुड में इस साल के जून माह तक 30 से ज्यादा फिल्में रिलीज हुई, जिनमें से कुछ तो बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं और कुछ औधें मुंह गिर पड़ीं। एक फिल्म को छोड़ दिया जाए तो बॅालीवुड के बाकी किसी फिल्म ने भी 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई नहीं की है।
फिल्म ‘फाइटर’ इकलौती ऐसी फिल्म है, जिसनें साल 2024 में 300 करोड़ की कमाई की है। रिलीज के छह महीने बाद ‘फाइटर’ (Fighter Movie) 2024 की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी हुई है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर जैसे बड़े कलाकारों ने अभिनय किया है।
Fighter Movie: 10 दिनों में आए 12 मिलियन व्यूज
अपने हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन्स, नैरेटिव और शानदार प्रदर्शन के लिए ‘फाइटर’ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की जोड़ी की भी खूब तारीफ हईं। उनकी डायनामिक पेयरिंग को साल की सबसे रोमांचक जोड़ी का दर्जा भी दिया गया।
फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी रिलीज किया गया, जहां 10 दिनों के भीतर फिल्म को 12 मिलियन से ज़्यादा बार देखा गया और भारत के स्ट्रीमिंग चार्ट्स में टॉप स्पॉट बनाए रखा। अब तक कोई भी फिल्म ‘फाइटर’ को उसके टॉप स्पॉट से नहीं हटा सकी है। ट्रेड एनालिस्ट और नेटिज़न्स के तर्क के अनुसार, ‘फाइटर’ अपनी शानदार उपलब्धियों को देखते हुए थिएट्रिकल रिलीज पर अधिक मान्यता की हकदार है।
Read More- 3 साल बाद अलग हुए Bigg Boss के ये पावर कपल, जानें क्या है ब्रेकअप की वजह