Aniruddhacharya Maharaj In Bigg Boss: मशहूर कथावाचक डॉक्टर अनिरुद्धाचार्य जी महाराज सोशल मीडिया पर आए दिन छाए रहते हैं। उन्होंने कुछ समय पहले रिएलिटी शो बिग बॉस को ‘चरित्रहीनों का शो’ कहना, उन्हें काफी भारी पड़ गया।
कुछ समय पहले महाराज ने जिस शो के बारे में भर-भर कर अपशब्द कहे थे। अब जब दर्शक उन्हें उसी शो में देखा, तो लोगों का गुस्सा उन पर जमकर फूट रहा है। यूजर्स उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
अनिरुद्ध महाराज ने मांगी माफी
हाल ही में डॉ. अनिरुद्धाचार्य महाराज (Aniruddhacharya Maharaj In Bigg Boss) को Bigg Boss 18 के ग्रैंड प्रीमियर पर देखा गया। शो पर पहुंचकर उन्होंने बिग बॉस की तारीफ भी की। उन्होंने शो को एक सुंदर शो बताया। ट्रोलिंग के बाद अब अनिरुद्ध महाराज ने लोगों से माफी मांगी है।
‘हम वहां जाकर क्या करेंगे’
अनिरुद्धाचार्य जी ने एक पॉडकास्ट के दौरान बिग बॉस में जाने के सवाल पर जवाब दिया कि वहां तो लड़ने-झगड़ने वाले, भौंकने वाले कुत्ते हैं। हम वहां जाकर क्या करेंगे। हम इंसान से देवता बनने की तरफ बढ़ते हैं, कुत्ते थोड़े ही बनते हैं। हमें कोई करोड़ों नहीं अरबों रुपए भी दे, तब भी हम नहीं जाएंगे। वहां जाकर हम क्यों अपने सनातन का सिर नीचा करें। यदि मैं चरित्रहीनों के बीच बैठ गया तो लोग मुझे क्या कहेंगे।
यह भी पढ़ें- इस दिन रिलीज होगी The Delhi Files, एक्स पर पोस्ट शेयर कर दी जानकारी
इतनी कड़वी बाते बोलने के बाद भी जब लोगों ने उन्हें बिग बॉस की प्रीमियर नाइट में देखा तो, उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। अब अनिरुद्धाचार्य महाराज ने अपनी बात का स्पष्टीकरण देने का प्रयास किया है।
ट्रोलिंग के बाद उन्होंने (Aniruddhacharya Maharaj) कहा कि वह प्रीमियर नाइट में एक अतिथि के रूप में गए थे, कंटेस्टेंट के रूप में नहीं। उनका उद्देश्य प्रतियोगिता में भाग लेना नहीं था, बल्कि उन 18 प्रतिभागियों को आशीर्वाद देना था।