Independence day 2024: 15 अगस्त का दिन बेहद ही खास होता है, हो भी क्यों न इस दिन लोग धूमधाम से आजादी का जश्न मनाते हैं। जी हां… हर कोई अपने-अपने तरीके से आजादी का जश्न मानता है। ऐसे में अगर आप एंटरटेनमेंट के जरिए आजादी का जश्न मनाना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिन्हें देखकर आपके अंदर देश के प्रति एक अलग ही जज्बा पैदा होगा। चलिए फिर जानते हैं कि 15 अगस्त को आप कौन-कौन सी फिल्म देख सकते हैं।
बॉर्डर
साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म ‘बॉर्डर’ में सनी देओल सहित तमाम सितारों ने भारतीय सेना के जवान का रोल किया था। इस फिल्म को लोगों ने पसंद किया था। फिल्म बॉर्डर को 10 करोड़ रुपये के बजट से बनाया गया था और इसकी कमाई 65 करोड़ रुपये हुई थी।
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (Independence day 2024)
विक्की कौशल की फिल्म ‘उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक’ साल 2019 में रिलीज हुई थी। फिल्म में दिखाया गया था कि किस तरह से भारतीय सेना ने पाकिस्तानी आतंकियों का सफाया किया था। 25 करोड़ रुपये के बजट से बनी इस फिल्म ने 360 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
केसरी
अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ साल 2019 में रिलीज हुई थी और आते ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी। अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ को 80 करोड़ रुपये में बनाया गया था। इस फिल्म ने 207 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
यह भी पढ़ें- ‘एनिमल’ से ज्यादा धमाकेदार होगी शाहरुख की अगली फिल्म? ‘किंग’ को लेकर आया अपडेट
सैम बहादुर
साल 2023 में रिलीज हुई विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ को काफी पसंद किया गया था। फिल्म ‘सैम बहादुर’ को बनाने में 55 करोड़ रुपये लगे थे। विक्की कौशल की इस फिल्म ने 93 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
लक्ष्य
ऋतिक रोशन की फिल्म ‘लक्ष्य’ साल 2004 में सिनेमाघरों में आई थी। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म ‘लक्ष्य’ का बजट 14 करोड़ रुपये था और इसका 26 करोड़ रुपये कलेक्शन हुआ था।