Kangana Ranaut Networth: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने राजनीति में अपना डेब्यू कर लिया है। एक्ट्रेस हिमाचल प्रदेश की मंडी से बीजेपी की उम्मीदवार हैं। कंगना ने चुनाव के लिए नॉमिनेशन फाइल कर दिया है। साथ ही उन्होंने अपना नेटवर्थ एफिडेविट भी दाखिल किया है, जिससे उनकी कुल संपत्ति का पता चला है। एफिडेविट के मुताबिक, अभिनेत्री के पास 91.50 करोड़ रुपए की संपत्ति है। इसमें उनका घर, गाड़ियां, ज्वेलरी और बैंक में जमा करोड़ों रुपए शामिल हैं।
कंगना के पास 8 बैंक अकाउंट
एफिडेविट के मुताबिक, कंगना के पास कुल 8 बैंक अकाउंट हैं। उनके पास 7 बैंक अकाउंट मुंबई में हैं और एक अकाउंट मंडी में है। इनमें कुल मिलाकर 2 करोड़ 55 लाख 86 हजार 468 रुपए जमा है। आईडीबीआई बैंक में एक्ट्रेस के दो अकाउंट हैं, जिनमें से एक अकाउंट में एक करोड़ सात लाख रुपए और दूसरे में 22 लाख रुपए जमा हैं।
मंडी के अकाउंट में हैं इतने रुपए
वैसे तो कंगना करोड़ों की मालकिन हैं, लेकिन उनके मंडी वाले अकाउंट की जमा राशि को जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
एक्ट्रेस हिमाचल प्रदेश की जिस लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रही हैं, वहां के बैंक खाता में मात्र 7099 रुपए जमा हैं। इसके अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा में भी उनका एक अकाउंट है, जिसमें 15,189,49 रुपए जमा है।
कंगना के पास सोना, चांदी और हीरे की जूलरी
बता दें, कंगना रनौत के पास बैंक में मोटी रकम होने के साथ-साथ करोड़ों की ज्वेलरी भी है। एक्ट्रेस के पास कुल 8 करोड़ 50 लाख के गहने हैं। उनके पास 3 करोड़ रुपए की डायमंड ज्वेलरी और 5 करोड़ की गोल्ड जूलरी है। साथ ही 50 लाख की चांदी की ज्वेलरी और बर्तन भी मौजूद हैं।