Kota Factory 3 Trailer: NEET 2024 के रिजल्ट को लेकर देश में स्टूडेंट्स प्रोटेस्ट कर रहे हैं। इस बीच नीट, जेईई और आईआईटी एस्पिरेंट्स पर बेस्ड वेब सीरीज ‘कोटा फैक्ट्री 3’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस सीरीज के पिछले दो सीजन को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। फिलहाल इस सीजन के ट्रेलर को भी फैंस का प्यार मिल रहा है। इस सीरीज को आप 20 जून को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर सकेंगे। इस सीरीज में जितेंद्र कुमार, मयूर मोरे, रंजन राज, आलम खान, रेवती पिल्लई, अहसास चन्ना और राजेश कुमार मुख्य भूमिका में हैं।
‘कोटा फैक्ट्री सीजन 3’ में इस बार तिलोत्तमा शोम की एंट्री नई केमिस्ट्री टीचर के रूप में हुई है। ट्रेलर की शुरुआत जीतू भैया यानी जीतेन्द्र कुमार के पॉडकास्ट सीन से होती है। जहां जीतू भैया एग्जाम की तैयारी के बारे में बात कर रहे हैं। ट्रेलर में वह कहते हैं कि ‘तैयारी ही जीत है भाई।’ इस सीजन में छात्र पहले से ज्यादा प्रेशर में नजर आ रहे हैं।
कोटा फैक्ट्री के तीसरे सीजन में स्टूडेंट्स अपनी मेहनत और तैयारियों से निराश नजर आ रहे हैं, जिसकी वजह से वह एक-दूसरे पर चिल्लाते दिख रहे हैं। ट्रेलर के एंड में छात्रों की बेचैनी और उनके बीच लड़ाई और भी तेज हो जाती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस सीजन में जीतू भैया एस्पिरेंट्स को एग्जाम प्रेशर से डील करने के लिए क्या टिप्स देंगे।
पहले के दो सीजन की तरह ‘कोटा फैक्ट्री 3’ को भी ब्लैक एण्ड व्हाइट में शूट किया गया है। सीरीज में दिखाए गए तनाव को NEET के छात्रों से जोड़कर देखते हैं तो ये और भी दिलचस्प लगती है। वर्तमान NEET 2024 के रिजल्ट से जुड़ी धांधली के बीच इस सीरीज से काफी लोग रिलेट कर पाएंगे।