Mohanlal Birthday: फिल्मी जगत में कदम रखने का हर किसी का सपना होता है। फिल्म इंडस्ट्री में आने के लिए कई लोगों को काफी संघर्षों का भी सामना करना पड़ता है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे ही सुपरस्टार के बारे में बताएंगे, जिसने अपने अभिनय से लोगों को दीवाना बना दिया। हम बात कर रहे हैं सुपरस्टार मोहनलाल की, जो साउथ के मल्टीटैलेंट अभिनेता हैं। चलिए जानते हैं अभिनेता की जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से।
मोहनलाल का आज जन्मदिन
साउथ के मल्टीटैलेंट एक्टर मोहनलाल आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। अभिनेता का जन्म 21 मई 1960 को केरल के एलनथूर में हुआ था। खास बात ये है कि मोहनलाल साउथ के अमिताभ बच्चन कहे जाते हैं, क्योंकि उनकी फैन फॉलोइंग उतनी ही तगड़ी है, जितनी बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन की है। अभिनेता ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1980 में आई फिल्म ‘मंजिल विरिंजा पूक्कल’ से किया था।
एक्टर से पहले थे रेसलर
एक्टर मोहनलाल आज फिल्मी दुनिया के जाने माने कलाकार हैं, लेकिन बहुत ही कम लोग जानते हैं कि एक्टर बनने से पहले वो एक रेसलर थे। जी हां मोहनलाल ने फिल्मों में आने से पहले साल 1977-78 में केरल स्टेट रेसलिंग चैंपियनशिप की ट्रॉफी भी जीती थी।
इन फिल्मों में किया काम
मोहनलाल ने अब तक बोइंग बोइंग, दृश्यम, मनीचित्राथाजू, किरीदम, थालावात्तोम, पूछक्कोरु मूक्कुती, थेनमाविन कोम्बात, सनमनस्सुलावार्ककु समाधानम के साथ ही कई फिल्मों में अब तक अपनी दमदार एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं।
करोड़ों की संपत्ति के हैं मालिक
मोहनलाल के नेटवर्थ की बात करें तो अभिनेता आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर की कुल संपत्ति 365 करोड़ रुपए के आस-पास है। इतना ही नहीं, एक वक्त ऐसा भी था, जब मोहनलाल की हर फिल्में 15 दिन में रिलीज हुआ करती थीं। हर कोई उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार करते थे और उनकी एक नजर पाने के बेताब थे।
पद्मश्री से हुए सम्मानित
बता दें, अभिनेता मोहनलाल को भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से सम्मानित किया गया है। मोहनलाल की हर फिल्मों को उनके फैंस काफी पसंद करते हैं। साथ ही लोग उनके लुक्स के भी काफी दीवाने हैं। यही नहीं, साल 2009 में भारतीय सेना ने मोहनलाल को लेफ्टिनेंट कर्नल का पद दिया।