श्रेष्ठ उत्तर प्रदेश (Shresth UP) | Hindi News

Follow us

Follow us

Our sites:

|  Follow us on

ट्रेनिंग में रणबीर के छूटे पसीने, मन्नारा चलीं खतरों से खेलने


आज एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में हम आपके लिए लाए हैं धांसु खबरें। वो खबरें जो आप की भाग दौड़ की जिंदगी में कहीं पीछे छूट गई और वो खबरें जो गॉसिप तो बनीं पर कहीं नीचें दब गईं। किसका किससे ब्रेक हुआ, किसका किससे पैच अप, कौन सी फिल्म से कौन आउट हुआ, किसको मिली नई फिल्म में एंट्री, किस फिल्म की कहानी लीक हुई और किसने किसकी चुटकी ली। ये सारी खबरें हम आज आपके लिए ले कर आए हैं, तो शुरू करते हैं अपना सफर और सबसे पहले बात करते हैं सलमान खान से…

सलमान खान का फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन

क्या आपने सलमान का नया लुक देखा? नहीं देखा तो इन तस्वीरों में देखिए। सलमान खान का ये ट्रांसफोर्मेशन देखकर उनके फैन्स दंग होगे, लेकिन अब सवाल ये कि सलमान ने ऐसी बॉडी बनाई किस लिए? तो आपको बता दें कि सलमान खान की ये खास तैयारी है उनकी अगली फिल्म ‘द बुल’ के लिए है। टाइगर के लुक से बिलकुल अलग सलमान के लुक के आप भी फैन हो जाएंगे। दरअसल हुआ ये कि कुछ फैंस सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचे थे। इस दौरान सलमान खान फैंस से उसी अंदाज में मिले जिस लुक में वो अपने घर पर रहते हैं। सलमान खान इस दौरान बेहद कूल लुक में दिखाई दिए। सबका ध्यान खान की धांसू बॉडी ने अपनी तरफ खींच लिया। ये तस्वीरें जब सोशल मीडिया पर पहुंची तो वायरल हो गई हैं। इस वायरल तस्वीर में सलमान खान एकदम अनफिल्टर्ड दिखाई दिए सलमान खान इन तस्वीरों में एकदम नए लुक में नजर आए। तभी से लोगों ने अंदाज़ा लगा लिया कि हो ना हो ये सलमान की नई फिल्म ‘द बुल’ का ही लुक है।

‘राम’ बनने के लिए रणबीर की ट्रेनिंग

डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ शूटिंग शुरु होने से पहले ही चर्चाओं में है। फिल्म में रणबीर कपूर को ‘राम’ के किरदार के लिए साइन किया गया है। सुनने में आया है कि नितेश तिवारी की टीम ने एक डिक्शन यानी की बोलने के लहजे और डायलॉग डिपार्टमेंट बनाया जो सिर्फ और सिर्फ ‘रामायण’ पर काम करेगा। यानी की एक्टर्स के बोलने के तरीके और डायलॉग्स पर ये टीम काम करेगी। सिर्फ इतना ही नहीं, ‘रामायण’ में जो एक्टर्स कॉस्ट्यूम पहनने वाले हैं, उनपर भी जोरो-शोरो से काम चल रहा है। फिल्म के लीड कैरेक्टर्स का लुक कैसा होगा इस पर भी खास ध्यान दिया जा रहा है। रणबीर कपूर के लिए नितेश ने एक व्यक्ति को चुना है जो उनके डिक्शन पर काम करेगा, जिससे डायलॉग डिलीवरी आसानी से हो सके और किरदार को पर्दे पर सही ढंग से पेश किया जा सके। फिल्म का विजन क्लियर रहे इसके लिए फिल्म के लीड ऐक्टर्स क बाकायदा ट्रेनिंग भी हुई। खुद रणबीर कपूर भी इस रोल पर काफी मेहनत कर रहे हैं। घंटों तक वो डायलॉग्स को पढ़ते हैं और नितेश को वॉइस रिकॉर्ड करके भेज रहे हैं, जब उनसे अप्रूवल मिलता है तभी वो आगे बढ़ते हैं। जहां तक सीता के किरदार की बात है तो बता दें कि अब साइं पल्लवी की जगह जाहनवी को ये रोल मिल गया है।

तीन फ्लॉप के बाद फिर सैफ-करीना आएंगे साथ

बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर जोड़ी सैफ अली खान और करीना कपूर हमेशा से फैन्स के फेवरेट रहे हैं। अपनी डेटिंग के दिनों से ही दोनों ने फैन्स के बीच अपनी एक अलग ही जगह बनाई है। यहां तक की शादी के बाद भी दोनों  मीडिया में काफी पॉपुलर रहे, पर फैन्स को एक मलाल है कि काफी अरसों से दोनों को एक साथ एक ही फिल्म में नहीं देखा है। अब इस जोड़ी के फैन्स के लिए अच्छी खबर ये है कि ये कपल जल्दी ही फिर से एक प्रोजेक्ट में साथ काम करने जा रहा ह। करीना कपूर और सैफ अली खान ने खुद इस बात का कन्फर्मेशन दिया है। इससे पहले दोनों टशन, ‘कुर्बान’ और एजेंट विनोद में साथ नज़र आए थे, लेकिन दोनों ही फिल्में फ्लॉप हुईं थी। उसी के बाद से सैफ करीना के साथ स्क्रीन शेयर करने में हिचकिचाने लगे। आपको बता दें कि मार्च 2012 में ‘एजेंट विनोद’ रिलीज हुई थी और इसी साल अक्टूबर में इस खूबसूरत कपल ने शादी की थी। यानी शादी के बाद से सैफ-करीना ने एक भी फिल्म साथ में नहीं आई। नए प्रोजेक्ट को लेकर करीना ने कहा कि करियर के इस दौर पर में साथ काम करना ‘फन’ होगा, क्योंकि अब वो दोनों ‘एक्टर्स के तौर पर भी ज्यादा कम्फर्टेबल हैं’। उनकी बात पर मजाक करते करते हुए सैफ ने कहा, ‘इस बार मैं बहुत अच्छी एक्टिंग करूंगा, मैंने ये तय कर लिया है। भई इनको बातों से लग रहा है कि ये फिल्म वाकई काफी फन होने वाली है।

‘गदर 3’ की कहानी हुई लीक!

सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 3’ रिलीज से पहले ही काफी चर्चा में हैं। फिल्म को लेकर अभी तक कई अपडेट्स सामने आ चुकें हैं। पहले फिल्म की कास्ट को लेकर खबरें आ रही थीं। अब इन सब के बाद ‘गदर 3’ की कहानी को लेकर चर्चा हो रही है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार ‘गदर 3’ और ‘गदर 2’ की टाइमलाइन में काफी ज्दादा फर्क नहीं देखने को मिलने वाला है। मेकर्स का मनना है कि तारा सिंह को काफी समय तक कम उम्र का दिखाना काफी मुश्किल होगा। ‘गदर 3’ की कहानी वहीं से शुरू होगी, जहां से ‘गदर 2’ खत्म हुई थी। फिल्म कहानी को 1980 या 1999 के दशक में सेट किया जाएगा। फिल्म के लिए मेकर्स के पास चार ऑप्शन थे, उन्होंने उसमें से एक को चुन लिया है। ‘गदर 3’ भी एक्शन और देशभक्ति से भरी होने वाली है। लेकिन आपको बता दें मेकर्स ने अभी तक इसको लेकर कोई खुलासा नहीं किया है।

यामी गौतम के घर गूंजने वाली हैं किलकारियां

‘विक्की डोनर’ और ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ एक्ट्रेस यामी गौतम इन दिनों अपनी आगामी फिल्म Article 370 को लेकर चर्चा में हैं। अपनी फिल्म के साथ-साथ यामी गौतम ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी एक बड़ी खुशी फैंस के साथ बांटी है। आदित्य घर जल्द ही बच्चे की किलकारियां गूंजने वाली है। हाल ही में यामी गौतम ने आर्टिकल 370 के ट्रेलर लॉन्च पर अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज को कन्फर्म किया है। एक्ट्रेस और फिल्ममेकर आदित्य धर शादी के तीन साल बाद अपने पहले बेबी का धूमधाम से स्वागत करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यामी गौतम की प्रेग्नेंसी को साढ़े पांच महीने से ज्यादा का समय हो चुका है, और मई में वो अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी।

खतरों के खिलाड़ी 14 में होगी मन्नारा चोपड़ा की एंट्री

सलमान खान को शो बिग बॉस 17 खत्म होते ही टॉप 5 या यूं कहें बिग बॉस के 5 फाइनलिस्ट किसी ना किसी काम में बिज़ी हो गए। अंकिता को जहां फिल्मों में काम मिला वहीं मन्नारा चोपड़ा ने हाल ही में अभिषेक कुमार के साथ एक म्यूजिक वीडियो शूट की है, जो जल्द ही रिलीज होने वाली है। सिर्फ ये ही नहीं मन्नारा चोपड़ा को रोहित शेट्टी के शो ख़तरों के खिलाड़ी के अगले सीजन के लिए अप्रोच किया गया है। हांलाकि मन्नारा ने इस पर अभी कुछ खास कहा नहीं है, लेकिन एक इंटव्यूह के दौरान जब उनसे खतरों के खिलाड़ी में पूझा गया तो उनहोने कहा कि बिग बॉस के बाद कलर्स, एंडेमोल और वायाकॉम 18 परिवार की तरह बन गया है। इसलिए अगर वे बुलाएंगे तो निश्चित रूप वो जाएंगी..दावा तो ये भी किया जा रहा है कि रोहित शेट्टी ने अभिषेक कुमार को अपने शो का ऑफर दिया है और रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिषेक कुमार शो में एंट्री लेने के लिए तैयार है।


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

VSHORADS Missile | Shresth uttar Pradesh |
भारत ने राजस्थान के पोखरण में VSHORADS मिसाइल का सफल परीक्षण किया
Ayodhya Deepotsava 2024 | cm yogi Adityanath | Shresth uttar Pradesh |
अयोध्या में दीपोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर, 25 लाख दीयों के प्रज्ज्वलन का लक्ष्य
Shehnaaz Gill On Siddharth Shukla | Shresth uttar Pradesh |
सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर बेहद पजेसिव थीं Shehnaaz Gill, सालों बाद रिश्तों पर तोड़ी चुप्पी
Prayagraj Minor Girl Raped And Murdered | Crime news | Shresth uttar Pradesh |
प्रयागराज में 10 साल की बच्ची का रेप और मर्डर, धान के खेत में खून से लथपथ मिला शव
Lucknow IIT-JEE Student Commits Suicide | Shresth uttar Pradesh |
Lucknow: IIT-JEE की तैयारी कर रहे छात्र ने किया सुसाइड, कोचिंग सेंटर की 8वीं मंजिल से लगाई छलांग
Amethi murder Case | Accused chandan Verma | Shresth uttar Pradesh |
अमेठी हत्याकांड का आरोपी एनकाउंटर में घायल, पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश कर रहा था चंदन