Shah Rukh Khan Hospitalised: बॉलीवुड के किंग खान के फैंस के लिए एक बुरी खबर है। शाहरुख खान की तबीयत नासाज है, जिसकी वजह से सुपरस्टार को अहमदाबाद के केडी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है। अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार, एक्टर डीहाइड्रेशन का शिकार हुए हैं।
गर्मी की वजह से बिगड़ी किंग खान की तबीयत
दरअसल, 21 मई को अहमदाबाद में कोलकता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला गया था। इस मुकाबले को किंग खान की टीम ने जीता और इसी के साथ फाइनल्स में अपनी जगह बना ली। अपनी टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए SRK अहमदाबाद आए थे। ज्यादा गर्मी के कारण बादशाह के डीहाइड्रेशन हो गया।
When King Khan rejoices, the world celebrates too! 💜 pic.twitter.com/cxoDwER9no
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 22, 2024
डॉक्टरों ने दी आराम करने की सलाह
22 मई की सुबह ‘जवान’ एक्टर की तबीयत खराब हुई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती ,कराया गया। वहीं, अब किंग खान की तबीयत पहले से बेहतर बताई जा रही है। हालांकि, शाहरुख को डॉक्टरों ने कुछ समय के लिए आराम करने की सलाह दी है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान हाल ही में फिल्म ‘डंकी’ में दिखाई दिए थे। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी ये फिल्म बॉल्कबस्टर साबित हुई थी। फिल्म में तापसी पन्नू भी अहम भूमिका में थीं। इसके अलावा बादशाह एटली कुमार की फिल्म जवान और स्पाई यूनिवर्स की फिल्म पठान में नजर आए थे। बता दें कि उनकी तीनों फिल्मों ने टिकट खिड़की पर अच्छा खासा कलेक्शन किया था।