Murder in Mahim: आशुतोष राणा और विजय राज एक मर्डर मिस्ट्री ड्रामा सीरीज ‘मर्डर इन माहिम’ लेकर आ रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, सीरीज खौफनाक हत्या के रहस्य की खोज करती है, जो पीटर (आशुतोष राणा) और जेंडे (विजय राज) के बीच खोई हुई दोस्ती को जगाती है। राज आचार्य ने शो का निर्देशन किया है, जिसमें शिवानी रघुवंशी और शिवाजी साटम लीड रोल में नजर आएंगे। आज यानि शुक्रवार को शो के ट्रेलर को रिलीज कर दिया गया है। साथ ही इसकी रिलीज डेट भी अनाउंस हो गई है।
आशुतोष राणा का बयान
शो में अपने रोल के बारे में जानकारी साझा करते हुए। आशुतोष राणा ने कहा, ‘जब जटिल भूमिकाओं की बात आती है, तो मैं सबसे ज्यादा उत्साहित होता हूं। पीटर एक ऐसा ही किरदार है। मेरी कोशिश हमेशा यही रहती है कि मैं कुछ अलग करूं, एक अलग लुक में दर्शकों के सामने आ सकूं और मर्डर इन माहिम ने मुझे यह मौका दिया।
हत्या की जांच के बीच पीटर के आंतरिक संघर्ष ने मुझे चरित्र से जोड़ा है। यह सिर्फ एक मर्डर मिस्ट्री नहीं है, इसमें कई महत्वपूर्ण कहानियां शामिल हैं, जो समाज का दर्पण हैं।’ ‘मर्डर इन माहिम’ 10 मई को ओटीटी पर रिलीज होगी।
सीरीज की कहानी
आशुतोष राणा की नई सीरीज एक मर्डर मिस्ट्री है। इसकी कहानी माहिम स्टेशन पर हुई हत्या के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में पीटर इस मर्डर केस की छानबीन करता है, लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब उसका बेटा सुनील इस मामले में फंसता नजर आता है। इस दैरान पीटर और जेंडे आमने-सामने आ जाते हैं और इस तरह सीरीज की कहानी आगे बढ़ती है।