Loksabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम बीजेपी के पक्ष में रहा, लेकिन नतीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं आए। पार्टी को अयोध्या से सबसे ज्यादा उम्मीद थी, जहां भाजपा के लल्लू सिंह को सपा के उम्मीदवार अवधेश प्रसाद से करारी हार मिली। इस पर टीवी सीरियल ‘रामायण’ के ‘लक्ष्मण’ यानी सुनील लहरी का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए अयोध्या की जनता पर अपना गुस्सा जताया है।
पोस्ट शेयर कर जताई नाराजगी
रामानंद सागर की ‘रामायण’ के लक्ष्मण रामलला की नगरी अयोध्या की जनता से बेहद नाराज हैं। उन्होंने चुनावी नतीजों पर अपनी नाराजगी जताई है। सुनील लहरी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, ‘हम भूल रहे हैं कि ये वही अयोध्या के लोग हैं, जिन्होंने वनवास से लौटने के बाद देवी सीता पर संदेह किया था। आप उस व्यक्ति को क्या कहते हैं, जो भगवान को भी नकार देता है? स्वार्थी। इतिहास गवाह है कि अयोध्या के नागरिकों ने हमेशा अपने राजा के साथ विश्वासघात किया है। शर्म आनी चाहिए उन पर।’
सुनील ने अपनी एक इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘अयोध्यावासियों आपकी महानता को सादर नमन, आपने तो जब माता सीता को नहीं छोड़ा तो राम को टेंट से निकालकर भव्य मंदिर में विराजमान करने वालों को धोखा देना कौन सी बड़ी बात है। कोटि-कोटि प्रणाम है आपको।’ सुनील के इस पोस्ट पर लगातार लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं।
बता दें, टीवी सीरियल ‘रामायण’ में ‘श्रीराम’ की भूमिका में नजर आने वाले अरुण गोविल ने भी इस बार लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाई थी। उन्होंने उत्तर प्रदेश की मेरठ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा, जिसमें अरुण ने समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार सुनीता वर्मा के खिलाफ 10,585 मतों से जीत दर्ज की।