Jitendra Kumar Panchayat Season 3: TVF की पॉपुलर सीरीज पंचायत का तीसरा सीजन रिलीज हो चुका है। वेब सीरीज के हिट होते ही इसके सभी किरदार सुर्खियों में आ गए हैं। सीरीज में ‘सचिव जी’ का किरदार निभाने वाले जितेंद्र कुमार की भी खूब चर्चा हो रही है। इस सीरीज में जितेंद्र ने गांव फुलेरा के सचिव अभिषेक का रोल प्ले किया है, जो दिन में बेमन से पंचायत ऑफिस का काम संभालता है और रात में कैट परीक्षा की तैयारी करता है, ताकि वह एमबीए में एडमिशन ले सके। बता दें, जितेंद्र कुमार एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले एक सिविल इंजीनियर के तौर पर काम करते थे। चलिए जानते हैं कि जितेंद्र कुमार ने आईआईटी से लेकर बॉलीवुड तक का सफर कैसे तय किया…
बचपन से था एक्टिंग का शौक
सभी के फेवरिट जीतू भैया यानि जितेंद्र कुमार का जन्म 1 सितंबर, 1990 को राजस्थान के खैरथल में हुआ था। उनके परिवार में ज्यादातर लोग इंजीनियर हैं, यही कारण है कि स्कूल की पढ़ाई खत्म करने के बाद उन्होंने इंजीनियरिंग की ओर अपना कदम बढ़ाया। हालांकि, बचपन से ही उन्हे एक्टिंग का शौक था। जितेंद्र बचपन में अमिताभ बच्चन और नाना पाटेकर की एक्टिंग कर के दिखाया करते थे। उन्होंने रामलीला के मंच पर भी एक्टिंग की है।
ये हैं TVF की 5 जबरदस्त वेब सीरीज, IMDB पर मिली है हाई रेटिंग
आईआईटी से की इंजीनियरिंग की पढ़ाई
जितेंद्र कुमार शुरू से पढ़ाई में अच्छे रहे हैं। उन्होंने दुनिया की दूसरी सबसे कठिन परीक्षा आईआईटी पास की थी। इसी के साथ जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड परीक्षा पास कर जितेंद्र को आईआईटी खड़गपुर में एडमिशन मिल गया। उन्होंने आईआईटी खड़गपुर से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है। बीटेक के दौरान जितेंद्र कुमार को एक्टिंग करने का मौका भी मिला। वह कॉलेज में नुक्कड़ नाटक, प्ले और शोज करते थे। इसी दौरान उनकी मुलाकात विश्वपति सरकार से हुई, जो इस समय द वायरल फीवर के एग्जीक्यूटिव क्रिएटिव डायरेक्टर हैं। वह आईआईटी में जीतू भैया के सीनियर थे।
TVF ने दिया पहला मौका
जितेंद्र कुमार ने आईआईटी खड़गपुर से पासआउट होने के 3 महीने बाद तक कोई जॉब नहीं की। कुछ समय बाद उन्हें बेंगलुरु में एक जापान बेस्ड कंपनी में नौकरी मिली। उसी दौरान विश्वपति सरकार ने उन्हें टीवीएफ के एक प्रोजेक्ट के लिए बुलाया। यह प्रोजेक्ट था, ‘मुन्ना जज्बाती ‘। इस सीरीज से जीतू भैया फैंस के दिलों पर छा गए। इसके बाद उन्होंने टीवीएफ की कई सीरीज में काम किया। चाहे कोटा फैक्ट्री के जीतू भैया हो या पंचायत के सचिव जी दर्शकों ने हमेशा उनके किरदारों के साथ कनेक्शन फील किया है।
जीतू भैया की बॉलीवुड एंट्री
ओटीटी पर हिट पर हिट देने वाले जितेंद्र कुमार बॉलीवुड में भी छा चुके हैं। उन्होंने आयुष्मान खुराना के साथ शुभ मंगल ज्यादा सावधान में काम किया है। यह उनके करियर की पहली फिल्म थी। इस फिल्म के लिए जितेंद्र को खूब प्रशंसा मिली। इस फिल्म की कहानी की अगर बात करें तो ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ दो लड़कों के आपसी प्यार के कारण उनके परिवार के बीच उठे घमासान और दुविधा को दिखाती है। समलैंगिकता पर बनी इस फिल्म की कहानी के अनुसार, कार्तिक (आयुष्मान खुराना), अमन (जीतेंद्र कुमार) से प्यार कर बैठता है। इसी बीच अमन के माता (नीना गुप्ता) – पिता (गजराज राव) एक लड़की से उसकी शादी तय कर देते हैं। इन सभी समस्याओं को कार्तिक और अमन सुलझाते हैं और अंत में उनका परिवार दोनों के प्यार को स्वीकार कर लेता है।
‘पंचायत-3’ में ‘सचिव जी’ ने ली लाखों की फीस, ‘प्रधान’ की कमाई कर देगी हैरान