Baahubali Crown of Blood: फिल्म बाहुबली ने दर्शकों के दिलों में काफी राज किया। ये फिल्म लोगों को इतनी पसंद आई कि इसके दोनों ही पार्ट सुपरहिट साबित हुए। ऐसे में अब फैंस के लिए एक बढ़िया खबर सामने आई है। जल्द ही बाहुबली की सीरीज दस्तक देगी। इस बात की जानकारी खुद निर्देशक एस.एस राजामौली ने दी। एक्स पर उनके पोस्ट के मुताबिक, इस सीरीज का नाम ‘बाहुबली द क्राउन ऑफ ब्लड’ है, जोकि एक एनिमेटेज सीरीज है।
बाहुबली द क्राउन ऑफ ब्लड सीरीज
When the people of Mahishmati chant his name, no force in the universe can stop him from returning.
— rajamouli ss (@ssrajamouli) April 30, 2024
Baahubali: Crown of Blood, an animated series trailer, arrives soon! pic.twitter.com/fDJ5FZy6ld
बाहुबली के दुनियाभर में लाखों फैंस हैं, जो फिल्म के तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में राजामौली उनके लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आए हैं। वे बाहुबली की एक एनिमेटेड सीरीज को रिलीज करने जा रहे हैं, जिसका नाम बाहुबली द क्राउन ऑफ ब्लड होगा। इस बात का ऐलान राजामौली ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर किया है। हालांकि, अब तक इस सीरिज को लेकर कोई भी अपडेट सामने नहीं आई है।
बाहुबली ने तोड़े थे सभी रिकॉर्ड
बता दें, बाहुबली फिल्म का पहला पार्ट ‘बाहुबली: द बिगनिंग’ साल 2015 में रिलीज किया गया था। इस फिल्म को दुनियाभर में दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इसके दूसरे पार्ट ‘बाहुबली 2 द कॉन्क्लूजन’ साल 2017 में लाया गया था। फिल्म के दूसरे पार्ट ने भी बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की थी। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में बाहुबली ने सभी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। ऐसे में उम्मीद है कि बाहुबली की इस एनिमेटेड सीरीज को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिलेगा।