Elvish Yadav: यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव एक बार फिर मुश्किलों में पड़ गए हैं। एल्विश यादव के खिलाफ वाराणसी पुलिस ने एक नए मामले में शिकायत दर्ज की है। इसके मुताबिक, एल्विश यादव बीते गुरुवार वाराणसी में बाबा विश्वनाथ धाम में पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा का दर्शन – पूजन किया। इसके बाद एल्विश यादव ने मंदिर परिसर में एक फोटो खिंचवाई। अब एल्विश यादव की यह फोटो विवादों में घिर गई है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यूट्यूबर एल्विश यादव गुरुवार को दर्शन – पूजन के लिए बाबा विश्वनाथ धाम वाराणसी पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए और मंदिर परिसर में एक फोटो खिंचवाई। अब इस फोटो को लेकर बवाल शुरू हो गया। एल्विश की काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर के इस तस्वीर के खिलाफ अधिवक्ताओं ने वाराणसी के संयुक्त पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर शिकायत की। उन्होंने इस मामले में तत्काल पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। अधिवक्ताओं का कहना है कि प्रतिबंधित क्षेत्र में मोबाइल का इस्तेमाल करना और तस्वीर खींचना गलत है। इस शिकायत के बाद ज्वाइंट सीपी वाराणसी ने तत्काल मामले में जांच के निर्देश दे दिए।
यह भी पढ़ें- ‘डबल इंजन वालों के बीच में एक और इंजन आ गया है…’ केशव मौर्य पर अखिलेश का तंज
पुलिस ने दिया DCP जांच का आश्वासन
इस मामले को लेकर शिकायतकर्ता वकील प्रतीक सिंह ने कहा कि एल्विश यादव एक आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। इन्होंने किस प्रकार बाबा काशी विश्वनाथ के प्रतिबंधित क्षेत्र में पहुंचकर फोटो खिंचवाई है? इस मामले की जांच होनी चाहिए और कार्रवाई उन लोगों के ऊपर भी होनी चाहिए, जिन्होंने इस फोटो को क्लिक किया। क्योंकि जिस स्थान पर फोटो खींची गई है, उस जगह पर फोन पूरी तरह से प्रतिबंधित है। वाराणसी के संयुक्त पुलिस आयुक्त हेड क्वार्टर और अपराध डॉ के. एजिलरसन ने बताया कि कुछ लोगों की तरफ से हमें इस पूरे मामले की शिकायत मिली है। इस मामले को ज्ञानवापी सुरक्षा DCP को जांच के लिए सौंप दिया है।