Bado Badi Song: अगर आप इंस्टाग्राम पर रील्स देखने के शौकीन हैं तो आपने Bado Badi गाना जरूर सुना होगा। इसे पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतेह अली खान ने गाया है। इस गाने को पहले यूट्यूब पर अपलोड किया गया था। बाद में, ये रील्स पर खूब वायरल हुआ था। अब इस गाने को लेकर सिंगर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। दरअसल, यूट्यूब ने सॉन्ग पर एक्शन लेते हुए। इसे प्लेटफॉर्म से हटा दिया है।
Bado Badi गाने को यूट्यूब ने हटाया
यूट्यूब ने कड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी सिंगर के Bado Badi गाने को हटा दिया है। इस पर अब तक लगभग 28 मिलियन व्यूज आ गए थे। इसे प्लेटफॉर्म से कॉपीराइट उल्लंघन की वजह से हटाया गया है। चाहत फतेह अली खान ने कहा था कि यह उनका ऑरिजिनल गाना है, लेकिन अब इसे कॉपीराइट की वजह से डिलीट कर दिया गया है।
इस फिल्म से लिया गया था गाना
बता दें, Bado Badi गाना एक बनारसी फिल्म ठग से लिया गया है। इसे साल 1973 में रिलीज किया गाया था। ऑरिजिनल Bado Badi गाने को लेजेंडरी सिंगर नूर जहां ने गाया था। इस गाने को चाहत फतेह अली खान ने पिछले महीने अपने आधिकारिक चैनल पर रिलीज किया था। इस गाने को भारत में भी काफी लोकप्रियता मिली और ये सोशल मीडिया पर वायरल रहा है।
सिंगर ने गाए हैं ये गाने
चाहत फतेह अली खान के कई गाने वायरल हो चुके हैं। इनमें झंड़ा विद डंड़ा, टुन टना टन, लोटा-लोटा, बम बम बम, तू वी लोटा मैं भी लोटा जैसे गाने शामिल हैं। सिंगर के यूट्यूब पर 200k सब्सक्राइबर हैं। इन्होंने अपना पहला वीडियो तीन साल पहले रिलीज किया था। इनके यूट्यूब चैनल पर 592 वीडियो पब्लिश किए जा चुके हैं।