Healthy Diet: आपने कई फलों के बारे में सुना होगा, जो शरीर के लिए बेदह लाभकारी होते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि गर्मियों के समय में एक ऐसा फल भी आता है, जो मीठा और लाभदायक होता है, पर इसके साथ-साथ इसके छिलके और पत्ते भी उतने ही लाभदायक होते है।
हम बात कर रहे हैं लीची की… स्वादिष्ट होने के साथ-साथ यह फल लोगों को कई बीमारियों से भी बचाता है। डॉक्टर्स के अनुसार, लीची का सेवन करने से गर्मी से राहत मिलती है। ये हमें मुंह के छाले, आंतों की समस्या, गला रोग, तंत्रिका तंत्र का विकार, डायबिटीज, चेचक, रोगप्रतिरोधक क्षमता, कैंसर (फल और पत्तियां), चर्म रोग, मोटापा, बालों की समस्या, आंख, सर्दी -खांसी, जुकाम, संक्रमण, वायरस, पाचन तंत्र, हृदय रोग, कीड़ों के काटने पर दर्द, जलन और सूजन जैसी अनेकों बीमारियों से बचाती है।
लीची को फोलेट का एक अच्छा स्रोत माना जाता है। इसमें विटामिन बी, विटामिन सी, पोटेशियम, जिंक, कॉपर और आयरन जैसे कई लाभकारी तत्त्व पाए जाते है। वहीं, इसके पौधे में पॉलीफेनॉल नामक यौगिक होते हैं, जो एंटीऑक्सीडेंट के रूप में काम करते हैं।
आयुर्वेद के अनुसार, लीची की छाल, बीज और पत्तों का इस्तेमाल करके हम कई बीमारियों से बच सकते है। वहीं, इसके छाल और पत्तों का काढ़ा बनाकर पीने से दर्द, जलन और सूजन आदि से निजात मिलती है।
किसी भी चीज का जरूरत से ज्यादा सेवन करना शरीर के लिए हानिकारक हो सकता है। इसलिए लीची का भी ज्यादा सेवन न करें, वरना आपको हाइपोग्लाइसीमिया, नाक से खून आना, गले में खराश, वजन में वृद्धि, ऑटो इम्यून डिजीज और एलर्जी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए अगर आपको कोई बीमारी है, तो बिना डाक्टर्स के परामर्श इसका सेवन न करें।
यह भी पढ़े- डाइट में जरूर शामिल करें एक चम्मच घी, मिलेंगे ये फायदे