Hospitals Alerted For Heat Stroke: हीट स्ट्रोक और डेंगू के लिए पहले ही सभी अस्पतालों में तैयारियां शुरू हो गयी हैं। सबसे पहले कानपुर के हॉस्पिटल में तैयारियां शुरू कर दी गयी है। मरीजों का तुरंत इलाज करने के लिए हॉस्पिटल में डॉक्टरों को रेड जोन में 24 घंटे अलर्ट रहने को कहा गया है।
हीट स्ट्रोक और डेंगू दोनो ही हॉस्पिटल के लिए सबसे बड़ी चुनौती हो गयी है। इसके लिए सरकार की तरफ से हाई अलर्ट भी जारी कर दिया गया है और इमरजेंसी में सारी चीजों को सही करने की अनुमति दी गयी है। उर्सला हॉस्पिटल के डॉ. शैलेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि सरकार की तरफ से जो निर्देश मिले हैं, उसके मुताबिक सारी तैयारियां कर ली गई हैं। 70 बेड का इंतजाम भी कर दिया है। रोज हॉस्पिटल में 4 से 5 मरीज आते है, लेकिन उनकी हालत अभी नॉर्मल है, अभी तक ऐसा कोई गंभीर मरीज नहीं आया है।
डॉ. शैलेंद्र कुमार तिवारी के अनुसार एक शिफ्ट में 3 विशेषज्ञ डाक्टरों की ड्यूटी लगाई जा रही है, जिनकी ड्यूटी 8 घंटे की होगी। वहीं, स्टाफ नर्सो की संख्या भी बढ़ाई गई है। मरीजों की संख्या अभी कम है, मरीज बढ़ते ही स्टाफों की संख्या भी बढ़ा दी जायेगी।
वहीं, कानपुर मेडिकल कॉलेज हेलट के प्राचार्य डॉ. संजय काला ने बताया कि हीट स्ट्रोक को लेकर अस्पतालों में हमने तैयारियां करना शुरू कर दिया है। इस हॉस्पिटल में करीब 18 जिलों के मरीज आते है, जिसे देखते हुए 40 बेड अलग कराये गये है, और बीमारियों से संबंधित जिन-जिन दवाइयों की जरूरत है, उन दवाइयों को अधिक मात्रा में मंगवा लिया गया है।
कांशीराम ट्रामा सेंटर के सीएमएस डॉ. स्वदेश गुप्ता ने बताया कि हॉस्पिटल में 24 घंटे इमरजेंसी में 10 डॉक्टरों की टीम और 20 नर्सों को ड्यूटी पर लगाया गया है। हीट वेव कोल्ड रूम में 6 बेड तैयार किये गये है और अधिक मात्रा में दवाइयां भी मंगवा कर रख दी गयी है।