Dengue Vaccine: देश में हर साल बारिश का मौसम खत्म होते ही भयंकर बीमारियां अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर देती हैं। यहीं कारण है कि भारत में सैकड़ों लोग डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया जैसी बीमारियों से जूझते हैं और मौत का शिकार हो जाते हैं। जहां एक ओर देश कोरोना से लेकर सर्वाइकल कैंसर की एचपीवी वैक्सीन बना चुका हैं, वहीं दूसरी ओर अब डेंगू की वैक्सीन जल्द मिलने की संभावना है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, जल्द ही भारत को डेंगू की देश में निर्मित वैक्सीन मिलने की संभावना है।
मिली जानकारी के मुताबिक, भारत में डेंगू की वैक्सीन बन चुकी है और इसके दो फेज का ट्रायल भी पूरा हो चुका है। इन दोनों फेज में सफलता मिलने के बाद अब इस वैक्सीन का फेज थ्री ट्रायल होना है, जिसे आईसीएमआर द्वारा ही किया जाएगा। पहले ट्रायल में वैक्सीन की सेफ्टी की जांच की गई थी। वहीं, दूसरे ट्रायल में यह टेस्ट किया गया था कि इससे एंटीबॉडीज बनती हैं या नहीं। अब तीसरे ट्रायल में यह जांचा जाएगा कि यह डेंगू के खिलाफ कितनी कारगर है।
अब भक्तों को होंगे बाबा विश्वनाथ के 3D दर्शन, लंबी कतारों से मिलेगी राहत
आईसीएमआर की वैज्ञानिक डॉ. सरिता नायर के मुताबिक, डेंगू वैक्सीन का फेज-3 ट्रायल इस साल के तीसरी तिमाही में शुरू होगा। यानि जुलाई-अगस्त 2024 से इस ट्रायल के शुरू होने की संभावना है। यह ट्रायल देश में लगभग 19 जगहों पर किया जाना है। इस ट्रायल के लिए नामांकन होने से लेकर पूरा होने तक इसमें 3 साल का समय लगेगा। इस टीके का इस्तेमाल पहले जानवरों पर किया जाएगा। इसमें सफलता मिलने पर इसे इंसानों को लगाया जाएगा। आईसीएमआर का कहना है कि इसके सफल होने की पूरी उम्मीद है।