Pain in Right Abdomen: असमय खाने और तेजी से बदलती लाइफस्टाइल के कारण कई लोगों को पेट में दर्द रहने की शिकायत होती है। ये दर्द सामान्य माना जाता है, लेकिन अगर आपको बार-बार पेट के किसी विशेष हिस्से में दर्द हो रहा है, तो ये कोई बीमारी का लक्षण भी हो सकता है।
पेट में उठ रहे दर्द को अक्सर लोग इग्नोर कर देते हैं, लेकिन पेट के दाहिने तरफ उठ रहे दर्द को काफी गंभीर माना जाता है, क्योंकि ये दर्द एक बड़ी बीमारी का संकेत भी हो सकता है। चलिए आपको बताते हैं पेट के दाहिने तरफ उठ रहा दर्द किस बीमारी के कारण होता है…
क्यों होता है पेट के दाहिने तरफ दर्द?
अगर आपके पेट के दाहिने तरफ दर्द हो रहा है, तो ये एक गंभीर बीमारी का रूप ले सकता है। पेट के दाहिने ओर दर्द होने के पीछे सामान्य गैस, गॉलब्लैडर में पथरी और अपेंडिक्स जैसे कारण होते हैं।
गैस के कारण
पेट में ज्यादा गैस बनने के कारण भी आपको पेट के दाहिने तरफ दर्द उठ सकता है। अगर आपको एसिडिटी की समस्या ज्यादा होती है, तो आप डॉक्टर से सलाह-विमर्श जरूर कराएं।
अपेंडिसाइटिस
अगर आपके पेट में अपेंडिसाइटिस होती है, तो आपके पेट के दाहिने तरफ दर्द उठ सकता है। अपेंडिसाइटिस का दर्द नाभि से शुरू होता है। फिर पूरे पेट में दर्द का अहसास होने लगता है। अपेंडिसाइटिस होने पर ज्यादा थकान, कमजोरी, भूख न लगना, डायरिया और कब्ज जैसे लक्षण भी दिखाई देते हैं।
पित्ताशय में पथरी
पित्ताशय में पथरी होने के कारण भी पेट के दाहिने हिस्से में दर्द होता है। पेट के राइट साइड के ऊपरी हिस्से में गाल ब्लैडर होता है। इसलिए गॉलब्लैडर में जब पथरी की समस्या हो जाती है, तो उस तरफ दर्द होने लगता है। कई लोगों को यह दर्द असहनीय होता है, तो कुछ लोगों को यह दर्द धीरे-धीरे होता है।
ऐसे करें बचाव
अगर आपको पेट के दाहिने साइड दर्द हो रहा है, तो उस तरफ सोने से बचें। सही डाइट का चुनाव करें। फास्ट-फूड्स, प्रोसेस्ड फूड्स, जंक फूड्स व बाहर के खाने को बंद करने की कोशिश करें। खाने के तुरंत बाद घूमने जाएं। इसके बाद ही बिस्तर पर जाएं।
Read More: Weight Loss: बाहर निकले पेट को करना है गायब तो आज ही डाइट में करें ये शामिल
पेट दर्द (Pain in Right Abdomen) होने पर तरल पदार्थों का ज्यादा सेवन करें। अगर ज्यादा दर्द हो, तो एक बार अपने डॉक्टर के पास जरूर जाएं। दर्द को लंबे समय तक इग्नोर न करें।