Drink this tea in summer: गर्मी ने पूरे देश का हाल बेहाल है। इन दिनों जमकर गर्मी पड़ रही है। इस गर्मी में लोग बीमार भी खूब पड़ रहे। कुछ लोग चाय के बहुत बड़े शौकीन होते हैं। वे गर्मियों में भी कई बार चाय पीना पसंद करते हैं। लेकिन गर्मी में ज्यादा चाय हमें नुकसान पहुंचा सकती है और हम बीमार पड़ सकते हैं। आज हम उन चाय प्रेमियों को कुछ ऐसी चाय के बारे में बताएंगे, जिसे वह गर्मी में पीकर तरोताजा रह सकते हैं।
पुदीना चाय
पुदीना वाली चाय के लिए बहुत अच्छी होती है। इसमें मौजूद मेंथॉल आपको ठंडक का एहसास देता है और मानसिक थकान को भी दूर करता है।इसे बनाने के लिए पुदीने के पत्ते गर्म को पानी में डालकर उबाल लें। फिर इसे छानकर और शहद मिक्स करके पीएं। दरअसल, पुदीना की चाय कूलिंग गुणों से पूरी तरह भरपूर है जो कि पेट को ठंडा करने में काफी कारगार होती है। इसे छानकर पुदीने के पत्तों से गार्निश कर हल्का गुनगुना पीते रहें।
सौंफ की चाय
चिलचिलाती धूप और तेज गर्मी की वजह से लोग सेहत संबंधी कई समस्याओं से परेशान रहते हैं। इस मौसम में पाचन संबंधी परेशानियां भी काफी आम हैं। सौंफ की चाय डाइजेशन के लिए काफी अच्छी मानी जाती है, इसे पीने से शरीर ठंडा रहता है। सौंफ की चाय बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में पानी उबालने के लिए रखें। जब पानी अच्छे से उबल जाए तो, उसमें शक्कर और इलायची डालें। अब गैस बंद कर इस पानी को ढंककर कुछ मिनट के लिए रख दें। अब पेट के लिए गुणकारी सौंफ की चाय तैयार है।
हल्दी की चाय
गर्मियों के मौसम में आप हल्दी की चाय का सेवन कर सकते हैं। हल्दी की चाय सेहत के लिए काफी लाभदायक होती है व गर्मी में टॉक्सिक को बाहर निकाल देती है। इसे गोल्डेन टी भी कहते हैं। इसे बनाने के लिए कच्चे शहद, हल्दी और कटे हुए अदरक को एक साथ मिलाकर पेस्ट बना लें, हल्दी और अदरक को शहद में मिला लें। प्रत्येक कप हल्दी वाली चाय के लिए, एक मग के तले में एक चम्मच भरकर पेस्ट डालें। मग में गर्म (लेकिन उबलता नहीं) पानी डालें, पेस्ट को घुलने के लिए अच्छी तर