देश-दुनिया में 21 जून को पूरे उत्साह के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। इसको लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। युवाओं में योग के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए पीएम मोदी के साथ ही कई नेता भी योग दिवस का हिस्सा बनेंगे, ताकि आने वाली पीढ़ी योग के महत्व को समझ सके। चलिए जानते हैं कि देश में कहां-कहां योग दिवस मनाया जाएगा।
योग दिवस के मौके पर पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर जाएंगे। इस दौरान मोदी श्रीनगर के इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे और देश और दुनिया को योग से निरोग रहने का संदेश देंगे। पीएम मोदी के स्वागत के लिए जम्मू कश्मीर प्रशासन की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
उत्तर प्रदेश में अंतराष्ट्रीय योग दिवस को खास बनाने के लिए 15 जून से योग सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान रोज सुबह 6 से 7 बजे तक प्रोटोकाल के अनुसार सामूहिक योगाभ्यास किया जा रहा है। योग दिवस के लिए कार्यक्रम स्थलों के चयन को लेकर भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। प्राचीन सांस्कृतिक पर्यटन स्थल, ऐतिहासिक स्थान, नदियों, झीलों, तालाबों, अमृत सरोवरों को योग स्थलों के तौर पर प्रमुखता दी जाएगी। पुलिस थानों, स्कूलों और अस्पतालों में भी हर उम्र वर्ग के लोगों को योगाभ्यास करवाया जाएगा।
योग दिवस को खास बनाने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में योग केंद्र स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। भाजपा नेताओं का कहना है कि, “एलोपैथी, होम्योपैथी, आयुर्वेद और अन्य सहित सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में समर्पित योग केंद्र होंगे। हम इन कॉलेजों में योग विशेषज्ञ भी नियुक्त करेंगे।’
शिमला में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल के निर्देशानुसार इस साल भी विश्व योग दिवस के अवसर पर प्रत्येक मंडल में योग के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें सभी जिलाध्यक्ष, जिला संयोजक और मण्डल अध्यक्ष अपने-अपने मण्डल में इस कार्यक्रम के संयोजक होंगे। योग दिवस के कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक मंडल में 4 कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
पश्चिम बंगाल में योग दिवस मनाने की पूरी तैयारी है। योग दिवस से पहले भी बंगाल के कई शहरों में शैक्षणिक संस्थानों में योगाभ्यास किया गया। राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने स्कूली छात्रों और अधिकारियों के साथ योग किया। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बुधवार को तिरुवनंतपुरम में राजभवन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह की अगुवाई की। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि योग मन को शुद्ध करता है और यह चिंतन के माध्यम से शारीरिक कल्याण और आंतरिक शांति का मार्ग है।