PAC commando Injured in Ram Mandir complex: श्रीराम जन्मभूमि परिसर में पीएसी के प्लाटून कमांडर राम प्रसाद को गोली लगने के मामले में कुछ अनसुलझे सवालों के जवाब तलाशे जा रहे हैं। इस मामले में गठित जांच कमेटी कई सवालों के जवाब तलाश रही है। जांच कमेटी ने श्रीराम जन्मभूमि परिसर में कुछ लोगों के बयान लिए हैं। अब प्लाटून कमांडर राम प्रसाद का इलाज करने वाले चिकित्सकों से विचार विमर्श कर उनकी ओपिनियन ली जाएगी। आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। हालांकि जांच कमेटी राम प्रसाद के होश में आने का इंतजार कर रही है। जिसके बाद उनके बयान के आधार पर जांच की दिशा तय हो सकेगी।
आपको बता दें कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर में स्थापित चौकी पर सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे प्लाटून कमांडर राम प्रसाद को गोली लगने का मामला सामने आया था। प्लाटून कमांडर को खुद की एके-47 से गोली लगने की बात सामने आई थी। मंगलवार की शाम लगभग 6 बजे घटी इस घटना में गोली उनके सीने में बाई तरफ लगी जो सीने के पार निकल गई। जिसके कारण वह घायल होकर मौके पर ही गिर पड़े। जिसके बाद आस-पास तैनात अन्य जवानों ने शीर्ष अधिकारियों को इसकी सूचना दी थी। इसके बाद बुरी तरह जख्मी राम प्रसाद को पहले श्रीराम अस्पताल और उसके बाद महर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज अयोध्या लाया गया। यहां पर उनका ऑपरेशन कर स्थिति सुधारने की कोशिश हुई। लेकिन, उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मेडिकल सपोर्ट सिस्टम के साथ लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था। जहां वह जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं।
यूपी के अमेठी जनपद के मूल निवासी रामप्रसाद पीएसी की 32वी वाहिनी में प्लाटून कमांडर के पद पर तैनात हैं। उनका परिवार मौजूदा समय में लखनऊ में रह रहा है। इस समय उनकी प्लाटून श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर में तैनात है। घटना के बाद आईजी प्रवीण कुमार ने असलहे के मिस हैंडलिंग के कारण गोली चलने की बात कही थी। सूत्रों की माने तो राम प्रसाद को एकदम नजदीक से गोली लगने की बात सामने आई है। इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। जिसने जांच शुरू कर दी है। गोली किस एंगल से सीने में लगी और इंट्री और एग्जिट प्वाइंट क्या कहता है शुरुआती जांच इसी पर फिलहाल केंद्रित है। राम प्रसाद के आसपास तैनात जवानों के भी बयान लिए गए हैं। सूत्रों की माने तो रामप्रसाद के हालिया व्यवहार, परेशानी और तनाव को लेकर भी साथी जवानों से पूछताछ की गई है। जांच टीम अब राम प्रसाद के होश में आने का इंतजार कर रही है जिससे किन परिस्थितियों में असलहे से गोली चली इस बारे में स्पष्ट राय तय की जा सके।